Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बस्ती में आला पैमाने पर 19 जनवरी को अज़मत-ए-सहाबा वा इस्लाही मुआशरा कांफ्रेंस होगा।

 ईदगाह कमेटी, पुरानी बस्ती जिला बस्ती द्वारा 19 जनवरी दिन इतवार को बाद नमाज ईशा नई सब्जी मंडी स्टेशन रोड पुरानी बस्ती में बहुत ही आला पैमाने पर अजमत ए  सहाबा वा इस्लाही मुआशरा कांफ्रेंस मनाया जा रहा है। जिस में बाहर से खुसूसी मेहमान हुजूर मोहद्दीस ए कबीर  हजरत अल्लामा मौलाना मुफ्ती जियाउल मुस्तफा कादरी रज़वी अमज़दिया घोसी, मऊ से तशरीफ ला रहे हैं और साथ ही साथ मुनाजर ए अहले सुन्नत फतेह ए कर्नाटक हज़रत अल्लामा मुफ़्ती अख्तर हुसैन अलीमी साहब जमदाशाही से तशरीफ ला रहे हैं और शहजाद ए हुजूर फकीर मिल्लत मुफ़्ती अनवार अमज़दी साहब तशरीफ़ ला रहे है  और शायर में असद इकबाल कलकत्ता की सरजमीन से तशरीफ ला रहे है और दूसरे शायर जिया यज़दानी बहराइच की सर जमीन से तशरीफ ला रहे है और  शहर के दीगर उलमाए किराम तशरीफ ला रहे है।



ईदगाह कमेटी  तमामी  हजरात से गुजारिश करता है कि ज्यादा से ज्यादा तादाद में शिरकत करें और सवाबे दारेन से माला  मॉल हों ।

बस्ती से कारी असलम की रिपोर्ट

AKP न्यूज़ 786



Post a Comment

0 Comments