बहराइच में तेंदुए का आतंक, बच्ची की मौत से इलाके में दहशत।
बहराइच के मिहींपुरवा इलाके में दिल दहला देने वाली घटना हुई है। बुधवार शाम को ग्राम पंचायत ठर्रा तमोलिनपुरवा में एक आठ वर्षीय बच्ची, शालिनी, को तेंदुए ने गन्ने के खेत से दबोच लिया। शालिनी के पिता बैजनाथ और परिवार के अन्य सदस्य खेत में काम कर रहे थे, जब अचानक तेंदुआ हमला कर बच्ची को खींचकर ले गया।
परिजनों और ग्रामीणों के शोर मचाने पर तेंदुआ बच्ची को छोड़कर जंगल की ओर भाग गया, लेकिन तब तक मासूम की जान जा चुकी थी।
घटना की सूचना मिलने पर कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के डीएफओ बी शिव शंकर ने तुरंत टीम को घटनास्थल पर भेजा। उन्होंने बताया कि इलाके में तेंदुए को पकड़ने के लिए पिंजड़ा लगाया जाएगा और पगचिह्नों के आधार पर तेंदुए की पहचान की जाएगी।
इस घटना ने पूरे इलाके में डर का माहौल बना दिया है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने और अकेले बाहर न जाने की अपील की है।
बहराइच से प्रवीण कुमार की रिपोर्ट
AKP न्यूज़ 786


0 Comments