AKP NEWS 786 जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा कीटनाशी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच की गई। - AKP NEWS 786

Ads

जिला कृषि रक्षा अधिकारी द्वारा कीटनाशी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच की गई।

 बस्ती-जिला कृषि रक्षा अधिकारी रतन शंकर ओझा ने विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि शासन के निर्देशन में जिलाधिकारी के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में जनपद में कीटनाशी विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों की आकस्मिक जांच की गई। जिला अधिकारी के द्वारा जांच हेतु कुल तीन टीमें बनाई गई जिसमें उप कृषि निदेशक को सदर तहसील, जिला कृषि अधिकारी को हरैया तहसील, एवं जिला कृषि रक्षा अधिकारी को रुधौली, भानपुर तहसील में नामित किया गया, जांच में सहयोग हेतु तहसील से तहसीलदारों को निर्देशित किया गया था, टीमों द्वारा कुल 25 कीटनाशी प्रतिष्ठान की आकस्मिक जांच की गई जांच में संदिग्ध16 कीटनाशी रसायनों विशेषकर सामायिक रबी मौसम के खरपतवार नाशी एवं अन्य रसायनों के नमूने आहरित किए गए। 


जिन्हें राजकीय प्रयोगशाला विश्लेषण हेतु प्रेषित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षण परिणाम के अनुसार कीटनाशी अधिनियम 1968 के प्राविधान अंतर्गत उचित कार्रवाई की जाएगी, विक्रेता मैसर्स  कसौधन खाद भंडार सोनहा तहसील भानपुर, मेसर्स बेद बीज भंडार सोनहा तहसील भानपुर एवं मेसर्स एग्री जंक्शन वन स्टॉप शॉप कैप्टन नगर बसहवां तहसील बस्ती सदर को, अनियमिताओं के पाए जाने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।


 विक्रेताओं को निर्देशित किया गया कि कृषकों को कैश मेमो द्वारा ही गुणवत्ता युक्त कीटनाशी रसायन विक्रय किए जाए अन्यथा  कीटनाशी अधिनियम 1968 के सुसंगत पर प़ाविधानान्तर्गत कार्यवाही की जाएगी।

बस्ती से रिज़वान खान की रिपोर्ट

AKP न्यूज़ 786



No comments

Powered by Blogger.