Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

कुसमौर में अवैध खनन न रूका धरना देंगे ग्रामीण-पवन कुमार।


 बस्ती सदर विकास खण्ड के कुसमौर ग्राम पंचायत में स्थित ढाढन तालाब मंें बिना ग्राम पंचायत के अनुमति की जा रही अवैध मिट्टी खुदाई का मामला गरमाता जा रहा है। ग्राम  प्रधान पवन कुमार यादव ने बताया कि जिलाधिकारी को पत्र देने के बावजूद अवैध मिट्टी खनन करने और उसे बेंच देने का सिलसिला लगातार जारी है। बताया कि कुछ अधिकारियों द्वारा उन्हें  धमकी दी जा रही है कि इस मामले में चुप रहो वरना ग्राम प्रधानी भी तुम्हारे हाथ से चली जायेगी।

ग्राम प्रधान पवन कुमार यादव ने चेतावनी दिया है कि यदि अवैध खनन तत्काल प्रभाव से न रोका गया तो 29 मई गुरूवार को जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना देकर न्याय की गुहार लगाया जायेगा।


कुसमौर के  ग्राम  प्रधान ने बताया कि ढाढन तालाब उनकी ग्राम पंचायत में आता है। ग्राम पंचायत के समस्त परिसम्पत्तियों का मालिक ग्राम पंचायत अध्यक्ष होता है। बिना ग्राम पंचायत के अनुमति के ढाढन तालाब मंें खुदाई का कार्य नियमानुसार अवैध है। ग्राम पंचायत में यदि किसी प्रकार की बिक्री होती है तो शासनादेश के अनुसार ग्राम पंचायत के ओ.एस.आर. के खाते में जमा होनी चाहिये। पता चला है कि  किसी कम्पनी को खुदाई का आदेश दिया गया है। यह शासनादेश का खुला उल्लंघन है।

ग्राम प्रधान पवन कुमार यादव ने  जिलाधिकारी से मांग किया है कि ढाढन तालाब मंें की जा रही खुदाई को तत्काल प्रभाव से रोका जाय अन्यथा ग्रामसभा सक्षम न्यायालय मंें जाने के साथ ही धरना  प्रदर्शन को बाध्य होगी।

रिपोर्ट रिज़वान खान 

AKP न्यूज़ 786


Click here to Join On the Youtube👇👇👇👇👇👇

https://youtube.com/@akpnews786?si=RKRK_zrBL_9fg9Pa

Also Subscribe The channel For Latest News Updates.

Post a Comment

0 Comments