इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के राज्य कार्य समिति की द्वितीय दो दिवसीय बैठक दिनांक 31 मई एवं 1 जून को वाराणसी में संपन्न हुई। इस बैठक में राज्य के तमाम जिलों से कार्य समिति के लगभग 200 चिकित्सकों ने भाग लिया और विभिन्न विषयों पर विचार विमर्श किया गया,जैसे अराजक तत्वों द्वारा चिकित्सकों, अस्पतालों , नर्सिंग होम एवं स्वास्थ्य प्रदाताओं के साथ के अराजक तत्वों द्वारा मारा पीट, तोड़फोड़ एवं चिकित्सकीय कार्यों में व्यवधान, अग्नि अनापत्ति सर्टिफिकेट, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र की समय सीमा, 50 बेड के ऊपर के अस्पतालों का भी सीएमओ पंजीकरण 5 वर्ष हेतु करना, सरकार द्वारा चिकित्सा पद्धतियों को एक दूसरे में मिला कर लाने की प्रक्रिया का विरोध आदि पर मुख्य रूप से चर्चा किया गया।
इस बैठक के मुख्य अतिथि डॉ अरुण कुमार सक्सेना ( पर्यावरण प्रदूषण एवं जलवायु मंत्री ऊ० प्र ० शासन ) रहे।
इस बैठक में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार श्रीवास्तव को उनके उत्कृष्ट कार्यों हेतु सम्मानित भी किया गया ।
इस अवसर पर आई एम ए बस्ती के पूर्व अध्यक्ष डॉ नवीन कुमार एवं वर्तमान सचिव डॉ नवीन कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।
रिज़वान खान की रिपोर्ट।
AKP न्यूज़ 786
https://youtube.com/@akpnews786?si=GTDf5Rlho4uc6b3J
Also Subscribe The channel For Latest News Updates.

0 Comments