"जी वी एम स्कूल में रंगमंच की बिखरी छटा, देशभक्ति से भरा समापन"
"जी वी एम स्कूल में रंगमंच की
बिखरी छटा, देशभक्ति से भरा
समापन"
भारतेंदु नाट्य कार्यशाला का शानदार समापन
जी वी एम कॉन्वेंट स्कूल में भारतेंदु नाट्य अकादमी द्वारा आयोजित 7 दिवसीय नाट्य कार्यशाला का रंगारंग समापन हुआ। जिला प्रशिक्षक प्रशांत पांडे के निर्देशन में बच्चों ने 'स्वदेशी आंदोलन' पर आधारित नाटक प्रस्तुत कर देशभक्ति का संदेश दिया।
मुख्य अतिथि श्री भक्त नारायण श्रीवास्तव और प्रबंधक श्री संतोष सिंह ने दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। छात्रों हर्ष, अभय, आयान, शमशाद, राजश्री, रितेश, पार्थ व आभा के अभिनय ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम में सैकड़ों शिक्षक, अभिभावक और रंगकर्मी मौजूद रहे।
📢 "ऐसी रचनात्मक प्रस्तुतियों की और झलकियों के लिए जुड़े रहिए AKP News 786 के साथ!"
ब्यूरो रिपोर्ट
📢 ऐसे और अपडेट और ऑन-ग्राउंड रिपोर्ट के लिए — 🎥 हमारे YouTube चैनल "AKP NEWS 786" पर जाना और उसे सब्सक्राइब करना न भूलें।
👉 अभी हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇👇👇https://youtube.com/@akpnews786?si=foSuY7ZWMzTvpa5W
Post a Comment