Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सात दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला का शुभारंभ।

 बिरजू महाराज कथक संस्थान,लखनऊ* (संस्कृति विभाग उ. प्र.)एवं *शिखा मेमोरियल संगीत सेवा संस्थान* बस्ती (उ. प्र.)के संयुक्त तत्वाधान में *सात दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला* में  प्रथम दिवस पर अतिथि के रूप में डॉ0 कैप्टन पुष्प लता मिश्रा, कार्यकारी अध्यक्ष  संस्कार भारती गोरक्ष प्रांत, डॉ विनोद कुमार उपाध्याय अध्यक्ष प्रेस क्लब बस्ती ,संस्थान की कोषाध्यक्ष अर्चना गुप्ता एवं संस्थान की डायरेक्टर डॉo रंजना अग्रहरि और प्रशिक्षक मास्टर शिव के द्वारा इस कार्यशाला का विधिवत्त शुभारंभ किया गया। दीप प्रज्वलन कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ l

मुख्य अतिथि ने कथक नृत्य के इतिहास और उसके महत्व को प्रशिक्षणार्थियों को बताते यह समझाया कि कथक नृत्य महज एक प्रदर्शन, आनंद का विषय ही नहीं बल्कि यह आत्मिक यात्रा है कथक में प्रत्येक भाव एक कविता का छंद है l शिखा मेमोरियल की डायरेक्टर डॉ रंजना अग्रहरि जी ने सभी को इस कार्यशाला के लिए बहुत-बहुत बधाई दी और इसके  l आज से प्रारम्भ हुई कार्यशाला में प्रशिक्षक मास्टर शिव के द्वारा तीन ताल के बोल, तीन ताल पर तत्कार और बच्चों को कथक नृत्य की बारीकियां समझाते हुए कई भाव मुद्राएं बताई।

संस्थान के शिक्षक आनंद गुप्ता जी ने नृत्य पर हारमोनियम संगत से कथक को और गति प्रदान की  l

रिज़वान खान की  रिपोर्ट।

AKP न्यूज़ 786

Click here to Join On the Youtube👇👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@akpnews786?si=zqMlyBZ-4qGFZ8BP
Also Subscribe The channel For Latest News Updates.

Post a Comment

0 Comments