Ads

पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस लाइन बस्ती के सभागार कक्ष में समस्त अधीनस्थों के साथ अपराध गोष्ठी की गयी |

 पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अपराध एवं अपराधियों  पर प्रभावी अंकुश लगाने हेतु पुलिस लाइन बस्ती के सभागार कक्ष में समस्त अधीनस्थों के साथ अपराध गोष्ठी की गयी |*

 पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन द्वारा पुलिस लाइन बस्ती के सभागार कक्ष में आज दिनांक 18.06.2025 को जनपद में शांति/ सुदृढ़ कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने हेतु समस्त क्षेत्राधिकारीगण,समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष/ प्रभारी साइबर थाना/ प्रभारी एच0टी0यू0, शाखा प्रभारी द्वारा की जा रही कार्यवाही के संबंध पुलिस लाइन बस्ती के सभागार कक्ष में अपराध गोष्ठी की गयी | गोष्ठी के दौरान 03 वर्षीय अपराध भा0द0वि0/ बी0एन0एस0/ अधिनियम/ एस0सी0-एस0टी0/ महिला उत्पीड़न से संबंधित अपराध, संपत्ति संबंधी अपराध लूट/ नकबजनी/ चोरी/ झपट्टामारी (चेन स्नेचिंग)/



वाहन चोरी की घटनाओं के संबंध में दिनांक-31.05.2025 तक पंजीकृत अभियोगों की समीक्षा, लम्बित विवेचना/ पार्ट पी0आ0ई0 अभियोगों की समीक्षा, गिरफ्तारी हेतु शेष वांछित, पुरस्कार घोषित अपराधियों की समीक्षा,  सी0एम0 डैशबोर्ड में फीडिंग,  ऑपरेशन त्रिनेत्र,  नाकाबंदी योजना के तहत जनपद के चिन्हित पॉइंटो पर व्यवस्था के संबंध में अब तक की गई कार्यवाही की समीक्षा, गैंगस्टर अधिनियम की धारा 14(1) के अंतर्गत की गयी तथा प्रस्तावित कार्यवाही की समीक्षा, दिनांक 15.06.2025 तक जनशिकायती प्रार्थना पत्रों/पी०जी० पोर्टल पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की समीक्षा, विगत माह में चलाये गये अभियान में 10 वर्षीय सम्पत्ति सम्बन्धी (नकबजनी /वाहन चोरी/लूट/डकैती) अपराधों एवं गोवध अधिनियम के अपराधों में सम्मिलित अपराधियों के विरूद्ध की गयी निरोधात्मक कार्यवाही की समीक्षा, लम्बित चल रहे वसूली वारण्ट / गैर जमानतीय वारण्ट के तामीला हेतु चलाये गये विशेष अभियान के अन्तर्गत कृत कार्यवाही की समीक्षा, ई-ऑफिस, डिजिटल वारियर्स, टॉप-10/ माफिया आदि के संबंध में समीक्षा कर संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया |

रिज़वान खान की रिपोर्ट

AKP न्यूज़ 786

📢 ऐसे और अपडेट और ऑन-ग्राउंड रिपोर्ट के लिए — 🎥 हमारे YouTube चैनल "AKP NEWS 786" पर जाना और उसे सब्सक्राइब करना न भूलें।
👉 अभी हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@akpnews786?si=foSuY7ZWMzTvpa5W

No comments

Powered by Blogger.