"ये बहराइच शहर का वो इलाका है जहाँ इंसान से ज़्यादा गंदगी का राज है। मोहल्ला ढ़पालीपुरवा, त्रिमुहानी रोड पर कूड़े के ढेर हट नहीं रहे हैं।"
"आंख अस्पताल जैसे संवेदनशील संस्थान के पास यह हाल — मच्छर, बदबू और संक्रमण का खतरा हर दिन बढ़ता जा रहा है।"
स्थानीय नागरिकों का कहना है कि "हफ़्तों से कूड़ा नहीं उठाया गया। बच्चे बीमार पड़ रहे हैं, कोई सुनवाई नहीं हो रही।
"नगर पालिका से कई बार शिकायत की गई, लेकिन कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। ना सफाई, ना दवाई, बस लापरवाही!"
"गंदगी की ये तस्वीरें सिर्फ मोहल्ले की नहीं, सिस्टम की असलियत बयां कर रही हैं। सवाल है — क्या प्रशासन तब जागेगा जब बीमारी फैल जाएगी?"
AKP News 786 के लिए — बहराइच से मुश्ताक खान की रिपोर्ट
0 Comments