Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

ऐतिहासिक होगा फुटहिया पर होने वाला कावड़ महोत्सव-तेज प्रताप सिंह।

 

ऐतिहासिक होगा फुटहिया पर होने वाला कावड़

 महोत्सव-तेज प्रताप सिंह।

बस्ती जनपद के फुटहिया चौराहे पर मां शांति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित दो दिवसीय कावंड़ महोत्सव की तैयारी पूरी हो चुकी है इस बार कावंड़ महोत्सव में भोजपुरी के दिग्गज कलाकार पवन सिंह, मनोज तिवारी, विजय चौहान, शिल्पी राज, सृष्टि दुबे, और बस्ती जनपद के पंकज गोस्वामी अपनी प्रस्तुति देंगे। तैयारी के संदर्भ में विस्तार से जानकारी देते हुए वरिष्ठ समाजसेवी तेज प्रताप सिंह सुड्डू ने बताया कि विगत कई वर्षों से सावन के महीने में यह कार्यक्रम आयोजित होता रहा है और इसकी सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है कांवरियों के खाने पीने रहने तथा चिकित्सा की समुचित व्यवस्था की गई है जिससे कावंड़ियों को किसी भी प्रकार की कोई असुविधा न हो।

बस्ती से रिजवान खान की रिपोर्ट

AKP न्यूज़ 786

For Better Experience Watch On YouTube






Post a Comment

0 Comments