Ads

उत्तर प्रदेश बस्ती में मनाया गया मोहर्रम की दसवीं का त्यौहार।

 खबर उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से है जहां पर मोहर्रम की दसवीं का तैयार बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया है।जैसा कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मोहर्रम की दसवीं का जुलुश पुरानी बस्ती क्षेत्र में मंगल बाजार से होते हुए करबला तक समाप्त हुआ। वही दूसरी तरफ गांधी नगर का जुलुश टाऊन हाल के पास से निकल कर रोडवेज होते हुए करबला में  ताजिया को दफन किया गया।जगह जगह तबर्रुक आदि की व्यवस्था की गई थी। साथ ही साथ प्रशाशन के कड़े इंतेज़ाम भी किए गए थे जगह जगह पुलिस प्रशासन के द्वारा तैनात सिपाही जुलुश के समाप्ति तक डटे रहे।बस्ती डीएम रविश गुप्ता,sp अभिनंदन, एडिशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह, सी ओ सदर सत्येंद्र भूषण तिवारी पैदल गस्त किए और करबला का निरीक्षण कर दिशा निर्देश दिए।


पुरानी बस्ती थाना अध्यक्ष महेश सिंह,चौकी इंचार्ज दक्खिन दरवाजा ओ पी मिश्र,पट्टू मिश्रा,प्रभात (आर्यन),डब्बू श्रीवास्तव,पत्रकार बंधु साथी आदि को ताजियेदार कमेटी के सेक्रेट्री नसीम नेता के द्वारा सम्मानित किया गया।

रिज़वान खान की रिपोर्ट

AKP न्यूज़ 786 

📢 ऐसे और अपडेट और ऑन-ग्राउंड रिपोर्ट के लिए — 🎥 हमारे YouTube चैनल "AKP NEWS 786" पर जाना और उसे सब्सक्राइब करना न भूलें।
👉 अभी हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@akpnews786?si=foSuY7ZWMzTvpa5W

No comments

Powered by Blogger.