"प्रतिभा सम्मान समारोह में DIG संजीव त्यागी द्वारा डॉ. वी.के. वर्मा हुए सम्मानित"
"प्रतिभा सम्मान समारोह में DIG संजीव त्यागी द्वारा
डॉ. वी.के. वर्मा हुए सम्मानित"
बस्ती। जिले के प्रतिष्ठित होटल बाला जी प्रकाश सभागार में दैनिक जागरण के तत्वावधान में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले की विशिष्ट शख्सियतों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डी आई जी संजीव त्यागी जी उपस्थित रहे।
समारोह में बस्ती जिले के प्रसिद्ध सामाजिक कार्यकर्ता एवं आयुष चिकित्साधिकारी, जिला चिकित्सालय बस्ती में कार्यरत डॉक्टर वी के वर्मा को समाजसेवा व स्वास्थ्य सेवाओं में उनके अद्वितीय योगदान के लिए सम्मान पत्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।
डॉक्टर वी के वर्मा ने स्वास्थ्य क्षेत्र में अपने अथक प्रयासों से आम जनमानस में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाने का कार्य किया है। कोविड काल में भी उन्होंने निरंतर सेवा करते हुए जनमानस को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई। समाज सेवा और चिकित्सा क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए उन्हें यह सम्मान प्रदान किया गया।
इस समारोह में बस्ती जिले के अन्य गणमान्य नागरिक, प्रशासनिक अधिकारी, शिक्षक, छात्र और समाजसेवी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के प्रतिभावान व्यक्तियों को समाज के समक्ष प्रस्तुत कर उन्हें प्रोत्साहित करना था।
AKP न्यूज़ 786 की ओर से डॉक्टर वी के वर्मा को हार्दिक शुभकामनाएं एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना।
रिज़वान खान की रिपोर्ट
Post a Comment