GVM Convent School में शिक्षा को मिला
नया पंख!
बच्चों के उज्ज्वल भविष्य और सर्वांगीण विकास के संकल्प को साकार करते हुए GVM Convent School ने एक और प्रेरणादायक पहल की।
कक्षा 9वीं और 11वीं (गणित, विज्ञान, कॉमर्स एवं मानव
विज्ञान) के विद्यार्थियों को एन सी आर टी की पुस्तकें
निःशुल्क वितरित की गईं
वो भी विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह जी के करकमलों द्वारा।
इस मौके पर श्री संतोष सिंह जी ने कहा
"हमारा लक्ष्य केवल शिक्षा नहीं, बल्कि हर बच्चे के भीतर छिपे हुनर को पहचान कर उसे उड़ान देना है। किताबों की कमी किसी छात्र की सफलता में रुकावट न बने — इसी सोच के साथ हर साल बच्चों को मुफ्त किताबें दी जाती हैं।"
यह पहल न सिर्फ बच्चों को शैक्षिक संसाधनों से सशक्त बना रही है, बल्कि उन्हें आगे बढ़ने का विश्वास भी दे रही है।
GVM Convent School एक बार फिर शिक्षा के क्षेत्र में मिसाल बन कर उभरा है।
ब्यूरो रिपोर्ट
0 Comments