Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

रुधौली पुलिस टीम की बड़ी सफलता थाना सोनहा के गैंग लीडर को किया गया गिरफ्तार।

 प्रभारी निरीक्षक थाना रूधौली विजय कुमार के नेतृत्व में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा थाना सोनहा पर पंजीकृत मु0अ0स0 183/25 धारा 3(1) उ0प्र0 गिरोह बंद एवं समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण  अधिनियम 1986 (गैंगस्टर एक्ट) से सम्बंधित अभियुक्त कृष्ण मणि पाण्डेय पुत्र जगदीश को दिनांक 28.10.2025 को समय 20.30 करीब बजे अम्वरपुर चौराहा कस्बा गौर जनपद बस्ती से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पुर्ण कर मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया। गैग के एक सदस्य वर्तमान समय मे जेल मे है । इस गैंग लीडर द्वारा अपने गैंग के सदस्यों के साथ अंतर्जनपदीय जिलों में बाइक की चोरी कर बेचकर भौतिक व बुनियादी लाभ प्राप्त किया जाता है। गैंग लीडर उनके सदस्यों पर चोरी सहित अन्य  दर्जनो मुकदमे दर्ज हैं।


*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*

1. कृष्ण मणि पाण्डेय पुत्र जगदीश उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम विशुनपुर थाना गौर जनपद बस्ती।


*गिरफ्तार करने वाली रूधौली पुलिस टीम-*

1. प्रभारी निरीक्षक रुधौली विजय कुमार जनपद बस्ती।

2. उ0नि0 हरिशंकर पासवान थाना रुधौली जनपद बस्ती। 

3. मु0आ0 धीरेन्द्र दुबे, का0 अंकित राय थाना रुधौली जनपद बस्ती।


परमानंद  मिश्रा की रिपोर्ट 

AKP न्यूज 786

Watch This Video

Post a Comment

0 Comments