राष्ट्रीय एकता दिवस पर जी.वी.एम. कॉन्वेंट स्कूल
परिवार ने सरदार पटेल को किया नमन
लौह पुरुष और देश के पहले उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150 वी जयंती पूरा देश राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मना रहा है। इस अवसर पर जी वी एम कान्वेंट स्कूल के परिसर में विद्यालय परिवार ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
विद्यालय के प्रबंधक श्री संतोष सिंह जी और प्रधानाचार्य श्रीमती विजयलक्ष्मी सिंह जी ने पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। श्री संतोष सिंह जी ने लोगों को सरदार जी के जीवन से कई बातें सीखने के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल जी अपने दृढ़ विश्वास और कर्तव्य निष्ठा के लिए जाने जाते हैं। हमें अपने काम को दृढ़ निश्चय के साथ करना चाहिए — यही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
इसके बाद शिक्षकों एवं शिक्षिकाओं ने पटेल जी के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर राकेश, राजेश, सावित्री, रुबीना, प्रीति, अनीता, ममता, पवन, जैग, आलोक, सुशील, दीपेंद्र, जितेंद्र, हिना, मीनाक्षी, शबनम समेत आदि शिक्षक एवं शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट — AKP न्यूज 786
👉 देश की एकता और प्रेरणा की ऐसी खबरें देखने के लिए AKP News 786 को सब्सक्राइब करें, शेयर करें और कॉमेंट में अपने विचार बताएं।

0 Comments