कुछ सत्य बातें,, बेटा चाहे कितना भी अच्छा हो अगर बहू में अपनापन नहीं है तो माँ-बाप की सेवा अधूरी रह जाती है,,, जीवन में बहुत सी मुश्किलें आयेंगी लेकिन कभी शिकायत मत करना क्योंकि भगवान ऐसा डायरेक्टर है जो सबसे कठिन रोल होता है बेस्ट एक्टर को ही देता है,,,, अगर मुस्कराने के लिए ईश्वर का शुक्रिया नहीं किया तो आँखों में आये, आँसुओं के लिए शिकायत का हक कैसा? आज का दिन शुभ हो,,,
परमानन्द मिश्रा की कलम से
AKP न्यूज़ 786

0 Comments