Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

भेलखा में बहू-बेटी सम्मेलन — महिलाओं को मिशन शक्ति व सरकारी योजनाओं की दी गई जानकारी

 *बहू-बेटी* *सम्मेलन* *जनपद* *बस्ती* 

आज दिनांक *04.11.2025* को थाना कोतवाली  के ग्राम भेलखा में श्रीमान ADG जोन के निर्देश के क्रम में DiG रेंज बस्ती के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक महिला थाना द्वारा मय  टीम , म0हे0का0शांति यादव,म0का0 प्रियंका वर्मा,म0का0 अनुष्का,म0का0 कंचन द्वारा बहू बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें स्थानीय आशा बहुएं,समूह सखी,महिला चौकीदार पूरी टीम के साथ उपस्थित रही लगभग 175 की संख्या में महिलाओं ने प्रतिभाग किया और क्रमशः उनके घर जाकर एवं गांव में घूमकर उनसे संपर्क कर उनको जागरूक किया गया उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई तत्पश्चात उनको एक जगह एकत्र कर उनको सरकार द्वारा चलाई गई समस्त योजनाओं एवं मिशन शक्ति से संबंधित समस्त जानकारी दी गई ।


◆ महिलाओं (बहुओं) को एकत्रित कर चौपाल लगाकर बालिकाओं / महिलाओं को  मिशन शक्ति 5.0 के तहत सरकार के विभिन्न सरकारी योजनाओं के बारे मे जानकारी दिया गया व जागरूक किया गया जैसे कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष, नारी शक्ति वंदन अधिनियम, मातृ शक्ति को सम्बल, निराश्रित महिला पेंशन योजना, मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना आदि अन्य योजनाओ के  संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई , साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों तथा वूमेन पॉवर लाइन-1090, पुलिस आपातकालीन सेवा-112, एम्बुलेंस सेवा-108, चाइल्ड लाइन-1098, स्वास्थ्य सेवा-102, महिला हेल्पलाइन-181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076 तथा सार्थक और सकारात्मक चर्चा कर गुड टच, बैड टच के बारे में,घरेलू हिंसा के बारे में, साइबर अपराधों के बारें में साइबर हेल्पलाइन-1930 आदि सहित कानूनी प्रावधानों एवं उनके अधिकारों इत्यादि के बारें में चर्चा करते हुए शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न सरकारी योजनाओं के विषय में जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर जागरूक किया गया है ।

बहु-बेटी सम्मेलन के दौरान उनको बताया गया कि  जब भी कोई समस्या हो तो तत्काल -1090, 112 आदि हेल्पलाइन पर फोन कर दें, पुलिस तत्काल आपकी सहायता करेगी । सम्मेलन में आई बहू बेटियों द्वारा बताया गया कि इस बहू सम्मेलन से हम लोगों को अत्यन्त ही लाभ प्राप्त हुआ है । जिन हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी हम लोगों को नहीं थी सबकी जानकारी हम लोगों को इस सम्मेलन द्वारा प्राप्त हो गई है।इससे हम लोग बेहद खुश है। एक बहू ने बताया कि मैं पहले महिला हेल्प लाइन नम्बरों के बारे में अवगत नही थी । इस कार्यक्रम से  बहुत अधिक लाभ हुआ है।

 इसके साथ ही देश के तीन नए आपराधिक कानूनों (भारतीय न्याय संहिता 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023, भारतीय साक्ष्य अधिनियम 2023) साथ ही साथ साइबर जागरूकता अभियान के तहत साइबर अपराधो के खतरों से बचाव के उपायों के बारे में भी जानकारी दी गई जैसे साइबर फ्रॉड, डिजिटल अरेस्ट ऑनलाइन धोखाधड़ी एवम् सोशल मीडिया धोखाधड़ी, वन टाइम पासवर्ड,(OTP) चोरी,upi फ्रॉड, साइबर बुलिंग आदि के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी गई।

 । इस कार्यक्रम से बहू बेटियों में अत्याधिक उत्साह का माहौल था उन्होंने बढ़ चढकर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बताया कि इस कार्यक्रम से हम लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है।

परमानन्द मिश्रा की रिपोर्ट 

AKP न्यूज़ 786

Post a Comment

0 Comments