दारुल उलूम इस्लामियां फैजाने आलम में हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस की 76 वी वर्षगाँठ मनाया गया।
दारुल उलूम इस्लामियां फैजाने आलम दमया परसा में बहुत ही हर्षोल्लास के साथ गणतंत्र दिवस
की 76 वी वर्षगाँठ मनाया गया।
प्रबंधक जावेद आलम खान
की
तबियत खराब होने के कारण प्रिंसिपल एजाज आलम खान क़ादरी ने सुबह 10 बजे ध्वजारोहण किया।
ध्वजारोहण के दौरान कारी असलम, मजीबुल्लाह चच्चा, मास्टर कलामुद्दीन, मास्टर मकसूद अहमद खान, मुकामी लोग व सैकड़ो की संख्या में छात्र, छात्राये मौजूद रहे।
ध्वजारोहण के बाद राष्ट्रीय गान व गीत के बाद महापुरुषों के नाम के नारे से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत हुआ। जिसमें ब्यूटरी ग्रुप से शीर्षक माँ, बाप ने हमे जीने का ढंग सिखाया पर ब्यूटी, शशि, सन्धां, प्रिया ने कार्यक्रम पेश किया। इसी क्रम में अरकम ग्रुप से शीर्षक अल्लाहु अकबर पर अकरम, विजय किशन, शमशाद, अजदान नसीम, गुलाम गौस, आफजा, सबीहा, दीपलष्मी ने कार्यक्रम पेश करके सभी का दिल जीत लिया।
इसी क्रम में महविश ग्रुप से शीर्षक मेरे प्यारे वतन पर महविश, अफज़ा, दीपलष्मी, सबीहा, राशि, मौसम, शमा, खदीजा, राशि, मौसम, शमा, खुश्बू, साबरीन ने बेहतरीन कार्यक्रम पेश किया। इसी क्रम में उम्मे एमन ग्रुप से शीर्षक हम बेटिया इस्लाम पर उम्मे एमन, आफरीन खातून, अलफिया खातून, हानिया खातून, अनीशा खातून, वंदना, जया कुमारी, आरती ने बेटियों की अज़मत पर बहूत बेहतरीन कार्यक्रम पेश किया। इसी क्रम में आफरीन ग्रुप से शीर्षक हम लोगो को समझ सको पर आफरीन, इकरा, मनीषा ने देश भक्ति पर राष्ट्रीय गीत पेश किया।
असद रज़ा, उम्मे हबीबा, महविश, तबस्सुम, सबीहा अंजुम ने नात शरीफ पेश करके लोगो का दिल जीत लिया। सुंदस फातमा ने यौमे जम्हूरियत पर अपनी बात रखी।
मास्टर कलामुद्दीन, मास्टर मसूद अहमद खान ने नात शरीफ बहुत ही खूबसूरत अंदाज़ में पेश किया और आलिमा फ़ाज़िला मेराजुन निशा कादरी ने कार्यक्रम का संचालन किया और नात शरीफ भी बेहतरीन आवाज़ व बेहतरीन अंदाज़ में पेश किया। बस्ती से आये मौलाना मोहम्मद आमिर रज़ा कादरी ने कौमी तराना पेश किया और मौजूदा हालात पर अपनी बात नायाब तरीके से रखी।
प्रिंसिपल एजाज आलम खान क़ादरी ने सभी आगंतुकों, अध्यापकों, व विद्यार्थियों को मिष्ठान का वितरित करवाते हुवे आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को इनाम से नवाजा और कार्यक्रम का समापन दोपहर 2 बजे किया।
ब्यूरो रिपोर्ट
AKP न्यूज़ 786
Post a Comment