सन्स हॉस्पिटल एव ट्रामा सेंटर टेमा मे संपन्न हुआ राष्ट्रीय पर्व का कार्यक्रम।
बस्ती संत कबीर नगर सीमा पर स्थित सन्स हॉस्पिटल एव ट्रामा सेंटर निकट टेमा संत कबीर नगर गणतंत्र दिवस पर हॉस्पिटल पर ध्वजारोहण किया गया प्रबंधक ने देश वासियों एव प्रदेश वासियों को 76 वे गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
दिया सन्स हॉस्पिटल के प्रबंधक डॉक्टर रामजी राव द्वारा झंडा रोहण किया गया।
जिसमें डॉक्टर अमित नायक, डॉक्टर नियाज अहमद, डॉक्टर एम पी सिंह, डॉक्टर हरप्रीत कौर ,डॉक्टर इकबाल अहमद, फार्मासिस्ट विजय पाल सागर ,अमर सिंह और समस्त हॉस्पिटल कर्मचारी व क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।
रिज़वान खान की रिपोर्ट
AKP न्यूज़ 786
Post a Comment