Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

AMP बस्ती टीम ने मुख्य अतिथि श्री आमिर इद्रेसी और स्थानीय बुद्धिजीवियों की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुआ।


AMP बस्ती टीम ने मुख्य अतिथि श्री आमिर

 इद्रेसी और स्थानीय बुद्धिजीवियों की उपस्थिति

 में बैठक  संपन्न हुआ।

 बस्ती, होटल एन.आर. ग्रुप के ऑडिटोरियम में AMP (एसोसिएशन ऑफ मुस्लिम प्रोफेशनल्स) बस्ती चैप्टर द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता श्री इब्राहीम साहब ने की और इसमें AMP के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं मुख्य अतिथि श्री आमिर इद्रेसी की गरिमामयी उपस्थिति रही। बैठक में बस्ती जिले के अल्पसंख्यक समुदाय के शिक्षित और सम्मानित बुद्धिजीवियों ने भाग लिया।

इस बैठक का विषय "मानसिक सशक्तिकरण एवं समुदाय का उत्थान" था। इस अवसर पर डॉ. हुसैन, डॉ. असीम और डॉ. निसार जैसे प्रमुख वक्ताओं ने अपने विचार प्रस्तुत किए।

डॉ. हुसैन ने सफलता में भाषा की भूमिका और बच्चों के विकास में संवाद की अहमियत पर बल दिया। डॉ. निसार साहब ने बाल देखभाल और पालन-पोषण की प्रारंभिक योजना को विद्यार्थी की अकादमिक और व्यक्तिगत सफलता का मूल बताया। वहीं, डॉ. असीम साहब ने बच्चों के भविष्य निर्माण में प्रारंभिक प्रेरणा की आवश्यकता पर प्रकाश डाला।


श्री आमिर इद्रेसी ने AMP के मिशन, संरचना और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि AMP विभिन्न भागीदारी रणनीतियों के माध्यम से देशभर में प्रभावशाली परियोजनाएं चला रही है। उन्होंने स्थानीय स्तर पर जनसंपर्क और समुदाय की भागीदारी को किसी भी पहल की सफलता की कुंजी बताया। साथ ही उन्होंने AMP की विभिन्न परियोजनाओं और उनके देशव्यापी सकारात्मक प्रभाव की जानकारी देते हुए स्थानीय टीम से जुड़ने का आह्वान किया।


बैठक का समापन AMP बस्ती चैप्टर के प्रमुख श्री अब्दुल हलीम द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

कार्यक्रम का सफल संचालन श्री सैयद अशरफ ने किया।


प्रमुख प्रतिभागी:


* क़ाज़ी फ़र्ज़ान साहब

* श्री सलीम उस्मानी

* श्री जी. रहमान साहब

* डॉ. एम.एम. हक़ साहब

* श्री सद्दू साहब

* श्री आमिर साहब

* श्री आरिफ उस्मानी

* श्री इब्राहीम भाई

* डॉ. अब्दुल रशीद

* डॉ. असीम साहब

* श्री अहसनुल्लाह साहब

* श्री अब्दुल रज्जाक साहब

* एवं अन्य कई सम्मानित समुदाय सदस्य


यह आयोजन समुदाय में जागरूकता, सहभागिता और सहयोग के माध्यम से सशक्तिकरण की दिशा में एक सकारात्मक पहल सिद्ध हुआ।

रिज़वान खान की रिपोर्ट

AKP न्यूज़ 786

Click here to Join On the Youtube👇👇👇👇👇👇

https://youtube.com/@akpnews786?si=Z75sv61TDtCllqw7

Also Subscribe The channel For Latest News Updates.

Post a Comment

0 Comments