मरियम हार्ट हॉस्पिटल-पचपेड़िया रोड बस्ती में
प्रत्येक शुक्रवार को निशुल्क शिविर कैंप का
आयोजन से लाभान्वित हो रहे मरीज।
बस्ती। जैसे, हृदय शुगर बुखार डेंगू बुखार, पेट की समस्या सारा लेने में दिक्कत एवं फालिज की समस्या बी पी की समस्या आदि विभिन्न रोगों का सर्वोतम इलाज उपलब्ध है हमारी टीम के रिपोर्टर ने डॉक्टर एमके सिंह से बातचीत यह जानकारी मिली कि इस हास्पिटल पर प्रत्येक दिन एम. डी (मेडिसिन) की सेवा उपलब्ध है
और आयुष्मान कार्ड से गरीब परिवार के मरीज का इलाज प्रत्येक शुक्रवार निशुल्क सेवा में निम्नलिखित सुविधाओ के साथ किया जा रहा है प्रत्येक शुक्रवार को लगभग 100 मरीजों को देखा जा रहा है जिसमें हमारे यहां अस्पताल में गरीब बेवा, असहाय मजदूर रिक्शा चलाने वाले, सैनिक, बेरोजगार, लोगो का नि शुल्क ओपीडी किया जाता है
और ऐसे मरीज जो गरीब असहाय मजदूर, रिक्शा चालक है उनके पास आयुष्मान कार्ड नहीं है उनका भी इलाज नि शुल्क हास्पिटल चार्ज के बिना इलाज किया जा रहा है। इससे समाज के निम्न वर्ग के लोगों को हमारे हास्पिटल पर उच्च स्तर का इलाज आयुष्मान कार्ड से मुहैया कराया जा रहा है प्रबन्धक वहीद खान से बातचीत के बाद हमारी टीम ने मरीज का भी जाना हाल आईए देखते हैं मरीज ने
बताया कि मरियम हार्ट हॉस्पिटल के डॉक्टर एवं यहां के कर्मचारी कधे से कंधा मिलाकर मरीज का अच्छी तरह से देखभाल करते हैं इससे हम बहुत प्रसन्न है। जिससे हम बहुत खुश है अस्पताल के डॉक्टर या कर्मचारी बहुत अच्छे है।
रिज़वान खान की रिपोर्ट
AKP न्यूज़ 786
Click here to Join On the Youtube👇👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@akpnews786?si=sShEtZqsktDhfvy2Also Subscribe The channel For Latest News Updates.

0 Comments