धारा बदलकर कठिनइयां नदी को बर्बाद कर रहा
पर्यटन विभाग :-
"शिकायत पर नहीं हो रही कार्रवाई ग्रामीणों में
आक्रोश" ।
महुली/संत कबीर नगर
विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत राजघाट स्थित कठिनइयां नदी की अनियमित रूप से खुदाई कर धारा को बदल दिए जाने से नदी का स्वरूप मिटता जा रहा है। जिससे किसानों और पशुओं को मिलने वाले पानी का अकाल पैदा हो गया है। घाट के नजदीक से खेतों की सिंचाई और पशुओं के नहाने व पानी पीने पर संकट पैदा हो गया है ।
शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से नगर पंचायत हरिहरपुर के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।
हरिहरपुर निवासी गंगा पटवा, लालचंद गौरी, रामदुलारे, संत बली, सुभाष, हरि ओम आदि ने बताया कि पर्यटन विभाग बस्ती संत कबीर नगर द्वारा राजघाट स्थित कठिनाइयां नदी में सुंदरीकरण के नाम पर पहले नदी की धारा बदल दिया। उसके बाद लाखों रुपए की अवैध रुप से मिट्टी की खुदाई करके दूसरे स्थान पर डाल दिया गया। जिससे नदी का स्वरूप ही मिटता जा रहा है ।
मोहम्मद यासीन की रिपोर्ट।
AKP न्यूज़ 786
Click here to Join On the Youtube👇👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@akpnews786?si=BK-z6D6ACbdH-5axAlso Subscribe The channel For Latest News Updates.

0 Comments