Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

धारा बदलकर कठिनइयां नदी को बर्बाद कर रहा पर्यटन विभाग :- "शिकायत पर नहीं हो रही कार्रवाई ग्रामीणों में आक्रोश" ।


 धारा बदलकर कठिनइयां नदी को बर्बाद कर रहा

 पर्यटन विभाग :-


"शिकायत पर नहीं हो रही कार्रवाई ग्रामीणों में

 आक्रोश" ।

महुली/संत कबीर नगर 

विकासखंड नाथ नगर अंतर्गत राजघाट स्थित कठिनइयां नदी की अनियमित रूप से खुदाई कर  धारा को बदल दिए जाने से नदी का स्वरूप मिटता जा रहा है। जिससे किसानों और पशुओं को मिलने वाले पानी का अकाल पैदा हो गया है। घाट के नजदीक से खेतों की सिंचाई और पशुओं के नहाने व पानी पीने पर संकट पैदा हो गया है ।

शिकायत के बाद भी जिला प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई न किए जाने से नगर पंचायत हरिहरपुर के ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है ।

हरिहरपुर निवासी गंगा पटवा, लालचंद गौरी, रामदुलारे, संत बली, सुभाष, हरि ओम आदि ने बताया कि पर्यटन विभाग बस्ती संत कबीर नगर द्वारा राजघाट स्थित कठिनाइयां नदी में सुंदरीकरण के नाम पर पहले नदी की धारा बदल दिया। उसके बाद लाखों रुपए की अवैध रुप से मिट्टी की खुदाई करके दूसरे स्थान पर डाल दिया गया। जिससे नदी का स्वरूप ही मिटता जा रहा है ।



किसान  पशु घाट के पानी से वंचित हो गए हैं। लोगों की पैतृक और सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है। शिकायत के बाद कई बार जिला और तहसील प्रशासन द्वारा जांच भी कराई गई। लेकिन कोई सार्थक कार्रवाई जनता के सामने नहीं आ सकी। जिससे पर्यटन विभाग के ठेकेदारों के हौसले बुलंद है। वह रात दिन नदी की धारा को पाटने व कीमती मिट्टी को दूसरे जगह शिफ्ट करने के काम में लगे हैं। शिकायतकर्ता ने यह भी बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा बनाए जा रहे सुंदरीकरण स्थल पर विभाग के संसाधनों का प्रयोग न करके नगर पंचायत के जनहित के लिए खरीदी गई ट्रैक्टर-ट्राली और जेसीबी मशीन का प्रयोग धड़ल्ले से किया जा रहा है।जिस पर नगर पंचायत के ईओ भी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं । जेई मनीष कुमार यादव का कहना था कि पर्यटन विभाग द्वारा नदी के सुंदरीकरण कार्यक्रम से नगर पंचायत का कुछ लेना-देना नहीं है। तो फिर कैसे नगर पंचायत का वाहन पर्यटन विभाग को काम करने के लिए सौंपा गया है ।  नगर पंचायत के संसाधनों का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि पर्यटन विभाग द्वारा बरती जा रही अनियमिता की शिकायत मंडलायुक्त बस्ती व तत्कालीन जिला अधिकारी संत कबीर नगर से पूर्व में की गई थी। मौके पर जांच हुई तो अनियमितता भी पाई गई थी । लेकिन आज तक पर्यटन विभाग के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई ।
इसको लेकर ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों ने नवगत  जिला अधिकारी से संपूर्ण प्रकरण की जांच पड़ताल कर कार्यवाही की मांग किया है।

मोहम्मद यासीन की रिपोर्ट।

AKP न्यूज़ 786

Click here to Join On the Youtube👇👇👇👇👇👇

https://youtube.com/@akpnews786?si=BK-z6D6ACbdH-5ax

Also Subscribe The channel For Latest News Updates.

Post a Comment

0 Comments