DIG द्वारा नव निर्मित "पिंक बूथ/परिवार परामर्श
केन्द्र" का फीता काटकर व हवा में गुब्बारे
छोड़कर उद्धाटन किया गया ।
बस्ती- डीआईजी बस्ती दिनेश कुमार पी. द्वारा जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक संतकबीरनगर , विधायक धनघटा के साथ थाना धनघटा, जनपद संतकबीरनगर परिसर मे नव निर्मित "पिंक बूथ/परिवार परामर्श केन्द्र" का फीता काटकर व हवा में गुब्बारे छोड़कर उद्धाटन किया गया । उक्त अवसर पर डीआईजी ने कहा कि यह पहल महिलाओं की सुरक्षा और समाज में सामंजस्य की भावना को बढ़ावा देगी तथा महिला सुरक्षा, सम्मान एवं सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है ।
सर्किल स्तर पर स्थापित पिंक बूथ/ परिवार परामर्श केंद्र प्रारम्भ हो जाने से अब महिलाओं को जिला मुख्यालय तक नही आना पड़ेगा ।अब वह सर्किल स्तर पर स्थित पिंक बूथ/परिवार परामर्श केंद्र पर पहुचकर महिला पुलिस अधिकारी को बिना किसी झिझक के अपनी समस्या( घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न, महिला उत्पीड़न संबंधी अपराध आदि) बता सकेंगी जिसका शीघ्र निस्तारण हो सकेगा और परिवार को बिखरने से बचाया जा सकेगा । डीआईजी ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत जनपद संतकबीरनगर में सभी तीनों सर्किल केंद्रों – थाना धनघटा, महिला थाना, थाना बखिरा पर पिंक बूथ स्थापित किया गया है जिसके माध्यम से घरेलू हिंसा दहेज उत्पीड़न महिला संबंधी अपराध आदि का काउंसलिंग के माध्यम से निराकरण किया जाता था ।जिसमें पूरे जनपद से एक ही स्थान पर महिलाओं के आने के कारण काफी समस्याएं आती थी तथा समस्याओं के निस्तारण में काफी समय लगता था किंतु अब प्रत्येक सर्किल स्तर पर पिंक बूथ/परिवार परामर्श केन्द्र प्रारम्भ हो जाने से उनकी घरेलू विवादों को बिना मुकदमा दर्ज कराये कॉउंसलिंग कर आपसी सुलह समझौते के माध्यम से यथाशीघ्र निस्तारित किया जायेगा। उक्त पिंक बूथ में महिला पुलिस अधिकारियो/ कर्मचारियों की नियुक्ति कर उन्हें सरकारी वाहन उपलब्ध कराया गया है ।
पिंक बूथ पर बिजली, पानी,पंखा, शौचालय, फर्नीचर,काउंसलिंग हाल, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था की गई है। जहां पर पीड़ित महिलाये महिला पुलिस अधिकारी को बेहिचक अपनी समस्या आसानी से बता सकेंगी,जिसका काउंसलिंग के माध्यम से शीघ्र निस्तारण किया जा सकेगा। सरकारी वाहन के माध्यम से यह मिशन शक्ति अभियान के तहत बीट में जाकर महिलाओ को सरकारी योजनाओं, टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112,102,108, 1076 आदि के संबंध में उन्हे जानकारी प्रदान कर जागरूक करेंगी। महिला पुलिस कर्मियों को संवेदनशीलता और सजगता के साथ कार्य करने के निर्देश दिए । स्थानीय नागरिकों, विशेषकर महिलाओं ने इस पहल का स्वागत किया तथा विश्वास जताया कि इससे उन्हें एक सुरक्षित एवं सहायक मंच मिलेगा ।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी संतकबीरनगर, उपजिलाधिकारी धनघटा, क्षेत्राधिकारी धनघटा, क्षेत्राधिकारी यातायात, प्रभारी निरीक्षक धनघटा सहित अन्य अधि0/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
रिपोर्ट: रिज़वान खान

0 Comments