Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

800 ग्राम अवैध गाँजा व 01 अदद इलेक्ट्रानिक कांटा के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार:- संत कबीर नगर।

 पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर  संदीप कुमार मीना के निर्देशन तथा अपर पुलिस अधीक्षक संत कबीर नगर  सुशील कुमार सिंह के मार्गदर्शन व क्षेत्राधिकारी धनघटा  प्रियम राजशेखर पाण्डेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक थाना धनघटा  रामकृष्ण मिश्र के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति/वाहन व भ्रमण क्षेत्र के दौरान अभियुक्त अरविन्द चौधरी पुत्र जनार्दन चौधरी निवासी दुबौली(बुजुर्गवार) थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर को मंगलवार को सेवईपार दुबौली मोड़ के पास से कुल 800 ग्राम अवैध गाँजा व 01 अदद इलेक्ट्रानिक काँटा के साथ माननीय सर्वोच्च न्यायालय व मानवाधिकार आयोग के आदेशों-निर्देशों का अक्षरः

पालन करते हुए गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय रवाना कर दिया गया।


गिरफ्तार अभियुक्त अरविन्द चौधरी पुत्र जनार्दन चौधरी निवासी दुबौली(बुजुर्गवार) थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर के विरुद्ध मु0अ0स0 234/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना धनघटा जनपद संत कबीर नगर में अभियोग पंजीकृत है। गिरफ्तार करने वाले पुलिस बल में उ0नि0 श्री रामदरश यादव, हे0का0 मोहन कुमार, का0 सत्यम सिंह, का0 संतोष यादव, म0का0 ललिता शामिल रहे।

मोहम्मद यासीन की रिपोर्ट।

AKP न्यूज़ 786


Post a Comment

0 Comments