भानपुर, बस्ती।
कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय, भारत सरकार एवं जन शिक्षण संस्थान बस्ती के संयुक्त तत्वावधान में भानपुर कस्बे में संचालित होने वाले निश्शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन मुख्य अतिथि भाजपा जिला कार्यसमिति सदस्य नितेश शर्मा ने फीता काटकर किया।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए श्री नितेश शर्मा ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित यह केंद्र आर्थिक रूप से कमजोर विद्यार्थियों के लिए एक वरदान सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि मंत्रालय की यह पहल क्षेत्र के अनेक युवाओं को तकनीकी रूप से सक्षम बनाने की दिशा में एक प्रशंसनीय प्रयास है।
भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री रामानंद ‘नन्हे’ ने अपने संबोधन में कहा कि जन शिक्षण संस्थान भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में गैर-साक्षर, नव-साक्षर और स्कूल छोड़ने वाले युवाओं को व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान करना है। बस्ती में संचालित यह संस्थान ग्रामीण विकास और कौशल उन्नयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
जन शिक्षण संस्थान के निदेशक अजय उपाध्याय ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को नामांकन प्रक्रिया सहित अन्य आवश्यक जानकारियाँ प्रदान कीं। इस अवसर पर संस्थान द्वारा संचालित विभिन्न ट्रेडों के प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनेवास गिरी, अर्चना शुक्ला, नैंसी गुप्ता, रितु चौधरी, शिखा वर्मा, निर्जला पांडेय, सारिका चौधरी, अमन शर्मा, आयुष, खुशी गौड़, अमित शर्मा, सूरज जायसवाल, शिवांगी, अरुण, पिंटू, भोलू, राहुल, विपिन कुमार, अमित कसौधन सहित बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं एवं स्थानीय गणमान्यजन उपस्थित रहे।
ब्यूरो रिपोर्ट
AKP न्यूज़ 786
https://youtube.com/@akpnews786?si=UIJc-lVwrDOHGuq9
Also Subscribe The channel For Latest News Updates.

0 Comments