Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अधिकारियों से मिलकर पत्रकारों ने किया हर संभव सहयोग का वादा

 बस्ती। उत्तर प्रदेश एसोसियेशन ऑफ जर्नलिस्ट (उपज) की नवगठित जिला इकाई के पदाधिकारियों ने जिले के प्रशासनिक अधिकारियों से शिष्टाचार मुलाकात किया। जिलाध्यक्ष रमेश चन्द्र मिश्रा के नेतृत्व में पत्रकारों ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डीआईजी तथा मण्डलायुक्त से मुलाकात कर अपना परिचय दिया और सामाजिक बुराइयों व अपराध को कम करने में प्रशासन के साथ मिलकर हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।


जिलाध्यक्ष ने कहा की पत्रकारों के बारे में स्थानीय प्रशासन व सूचना विभाग को पूरी जानकारी होनी चाहिये। पत्रकारिता बेहद जिम्मेदारी का कार्य है। प्रशासनिक अधिकारी शासन द्वारा नियुक्त होकर अपनी जिम्मेदारी निभा रहे हैं और हम स्वतः प्रेरित होकर राष्ट्रहित का कार्य कर रहे हैं।

संयोजक स्कंद कुमार शुक्ल ने कहा पत्रकारों को बदले परिवेश में पूरी तरह सक्रिय रहना होगा। जिस तरह तकनीक विकसित हुई उसी तरह अपराध और अपराध करने के तरीके भी विकसित हुये हैं। प्रशासनिक अधिकारियों से मिलने वाले प्रतिनिधिमडल में प्रमुख रूप से देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, संजय विश्वकर्मा, नवनिधि पाण्डेय, संदीप यादव, संतोष श्रीवास्तव, अनिल कुमार श्रीवास्तव, जीत यादव आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट  रिज़वान खान

AKP NEWS 786

Post a Comment

0 Comments