Ads

कथक कार्यशाला का समापन

 बिरजू महाराज कथक संस्थान,लखनऊ* (संस्कृति विभाग उ. प्र.)एवं *शिखा मेमोरियल संगीत सेवा संस्थान* बस्ती (उ. प्र.)के संयुक्त तत्वाधान में 02 जून से प्रारंभ *सात दिवसीय कथक नृत्य कार्यशाला* का समापन आज दिनांक 08/06/25 को को सभी प्रशिक्षित विद्यार्थियों के द्वारा एक सुंदर सी प्रस्तुति के माध्यम से किया गया l कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर कैप्टन मिश्रा पूर्व  कार्यकारी अध्यक्ष गोरक्ष प्रांत संस्कार भारती संस्थान,शिखा मेमोरियल की अध्यक्ष कल्पना अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अर्चना गुप्ता जी की गरिमामई उपस्थिति बनी रही l कार्यक्रम के प्रारंभ मे मुख्य अतिथि के द्वारा मां सरस्वती के प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं सभी शिक्षक व विद्यार्थियों के द्वारा मां सरस्वती की वंदना से किया गया l  प्रशिक्षक के रूप में *मास्टर शिव* के कुशल निर्देशन में इन सात दिनों में सभी विद्यार्थियों को जो प्रशिक्षण दिया जिसमें तबले पर तीन ताल के बोलों पर तत्कार, गुरु वंदना, भगवान राम के भजन, गणेश स्तुति इत्यादि सम्मिलित था l  इस प्रशिक्षण के दौरान जो भी सिखाया गया वह लखनऊ घराने के जनक पंडित बिरजू महाराज जी की ही रचनाएं  थी l पंडित जी के द्वारा कई पौराणिक कथाओं और भगवान कृष्ण की लीलाओं को अपने हस्त मुद्राओं व भावों के द्वारा जीवंत किया गया l

 


इसी परंपरा को निभाते हुए प्रशिक्षक मास्टर शिव ने सभी विद्यार्थियों को बड़ी कुशलता और तत्परता के साथ प्रशिक्षण दिया और कत्थक परंपरा के प्रचार प्रसार में शिखा मेमोरियल संगीत सेवा संस्थान के साथ अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया l प्रशिक्षण ले रहे हैं सभी विद्यार्थियों में पिंजला अग्रहरि, कृति,  अभव्या सिंह, पूनम सिंह, रिद्धिमा सिन्हा, अरनव शुक्ला, रूही गुप्ता, अद्विक गुप्ता, तनिष्क पांडे, योग्या, शुभम, हार्दिक मिश्रा, संध्या शर्मा, शालिनी शर्मा, माही, बबीता मिश्रा, उत्कर्ष शुक्ला, प्रिया कसौधन, अन्वी शुक्ला आंशी, शालिनी, कमलेश, सुधा, आदित्य, राजीव, चिंकी, अरिहंत, रजनी इत्यादि सभी प्रशिक्षणर्थियों ने अपनी अपनी मनमोहक प्रस्तुतियां दी और साथ ही साथ मुख्य अतिथि के द्वारा प्रशस्ति पत्र दिया गया l संस्थान की डायरेक्टर डॉक्टर रंजना अग्रहरि जी के द्वारा सभी प्रशिक्षणर्थियों को इन सात दिनों में कुशलतापूर्वक प्रशिक्षण के लिए बहुत-बहुत बधाई दी और साथ ही साथ कथक के प्रचार प्रसार में कत्थक को आगे सीखने के लिए प्रेरित कर कार्यशाला का समापन किया गया l

रिज़वान खान की रिपोर्ट

AKP न्यूज़ 786

📢 ऐसे और अपडेट और ऑन-ग्राउंड रिपोर्ट के लिए — 🎥 हमारे YouTube चैनल "AKP NEWS 786" पर जाना और उसे सब्सक्राइब करना न भूलें।
👉 अभी हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@akpnews786?si=foSuY7ZWMzTvpa5W

No comments

Powered by Blogger.