Ads

महुआ डाबर क्रांति दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम का विवरण।

 10 जून 2025 को प्रातः 10 बजे से मुख्य चिकित्साधिकारी के निर्देशन में डाक्टरों की विशेष प्रशिक्षित टीम के द्वारा निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य परामर्श शिविर का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्थानीय लोगों की निःशुल्क जांच शुगर, बीपी, यूरिन, मलेरिया, टायफायड, हीमोग्लोबिन आदि जांचे प्रयोगशाला तकनीकी सहायक के द्वारा की जाएगी। गंभीर बीमारी निकलने पर उच्च स्तर पर परामर्श दिया जाएगा तथा सामान्य बीमारियों के लिए, किशोरियों, महिलाओं, बच्चों, एवं बुजुर्गों को निःशुल्क दवा वितरण किया जाएगा। कैंप का शुभारंभ प्रातः 10 बजे से क्रांति स्थल, महुआ डाबर एक्शन के महानायक के वंशजों द्वारा किया डाएगा। 11 बजे से भारतीय स्वतंत्रता संग्राम की दुर्लभ धरोहरों की ऐतिहासिक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। दोपहर 3 बजे शहीद अशफाक उल्ला खां स्मृति द्वार से क्रांतिकारी वंशजों का स्वागत कर उन्हें श्रद्धापूर्वक क्रांति स्थल तक लाया जाएगा। सायं 4.30 बजे से संकल्प सभा होगी जिसको 1857 पर शोध कर रहे विद्वान देव कबीर, अशफाक उल्ला खां के पौत्र शादाब उल्ला खां, शहीद शोध संस्थान के निदेशक सूर्यकांत पांडेय, शहीद गुलजार खां के वंशज डॉ. मोहम्मद इरफान खान, क्रांतिकारी विचारक अविनाश गुप्ता आदि अतिथिगण संबोधित करेंगे। कार्यक्रम का संचालन अभिनेता और रंगकर्मी रफी खान करेंगे।


सायं 5.30 बजे महुआ डाबर विजय दिवस के अवसर पर मशाल से गैरचिरागी महुआ डाबर को रौशन किया जाएगा।

रिज़वान खान की रिपोर्ट

AKP न्यूज़ 786

📢 ऐसे और अपडेट और ऑन-ग्राउंड रिपोर्ट के लिए — 🎥 हमारे YouTube चैनल "AKP NEWS 786" पर जाना और उसे सब्सक्राइब करना न भूलें।
👉 अभी हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@akpnews786?si=foSuY7ZWMzTvpa5W

No comments

Powered by Blogger.