Ads

कावड़ियों को निःशुल्क चिकित्सा उपलब्ध करायेगा पटेल एस.एम.एच. एण्ड पैरा मेडिकल कालेज

बस्ती पटेल एस.एम.एच. हास्पिटल एण्ड पैरा मेडिकल कालेज गोटवा द्वारा 18 जुलाई से कांवड़ यात्रा चलने तक कावड़ियों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी। प्रबंधक डा. वी.के. वर्मा ने कहा कि सेवा का यह कार्य अनवरत कई वर्षो से जारी है। इसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। चिकित्सक, फार्मासिस्ट, नर्सों की डियूटी लगाने के साथ ही दायित्व दे दिये गये हैं। 

यह सेवा 24 घंटे मिलेगी और आवश्यकता पड़ने पर एम्बुलेंस सेवा भी उपलब्ध कराया जायेगा। बताया कि इस वर्ष सिविल डिफेंस के डा. कुलदीप सिंह और उनके सहयोगी भी योगदान देंगे। डा. वर्मा ने बताया कि डा. आलोक रंजन, डा. आर.एन. चौधरी, राजेश पटेल, डा. सी.एम. पटेल, डा. कुशवाहा, डा. मनोज मिश्रा, डा. चन्दा सिंह, डा. लालजी यादव, डा. रितेश चौधरी, डा. गौरव पाण्डेय के साथ ही स्वास्थ्य कर्मी अपनी सेवायें देगे। रिज़वान खान की रिपोर्ट 

AKP न्यूज़ 786

📢 ऐसे और अपडेट और ऑन-ग्राउंड रिपोर्ट के लिए — 🎥 हमारे YouTube चैनल "AKP NEWS 786" पर जाना और उसे सब्सक्राइब करना न भूलें।
👉 अभी हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@akpnews786?si=foSuY7ZWMzTvpa5W

No comments

Powered by Blogger.