आयुक्त से न्याय की गुहार
"बस्ती-जनपद के मुंडेरवा थाना क्षेत्रअंतर्गत ग्राम पंचायत पकड़ी चंदा निवासी राम समेर पुत्र भदयी ने बताया कि कई वर्षों से अपने घर के सामने काबिज राम सुमेर जो कि सड़क को छोड़कर अपनी ही जमीन में 5 फीट लंबा दो रद्दा की ऊंचाई में दीवार बनाये हुए थे जिससे बाहरी गंदा पानी आदि न आ सके। इसके संबंध में वर्ष 2024 में अंगद पुत्र रामकेश से झगड़ा हुआ था उस समय क्षेत्रीय लेखपाल विनय पांडे के समक्ष सुलह समझौता किया गया था कि अंगद पुत्र राम केश अब किसी प्रकार का कोई बात विवाद नहीं करेंगे।
रामसुमेर ने आरोप लगाया है कि समझौता लिखने के बावजूद भी विपक्षी अंगद ने बाहरी लड़कों को बुलाकर राम सुमेर की 5 फीट लंबा दो रद्दा ऊंचाई की दीवाल को उखाड़ दिए थे और ईट को अपने घर उठा ले गए थे और मारे भी थे। जिसमें मुंडेरवा पुलिस ने पीड़ित पक्ष राम सुमेर की मदद ना करके दोनों पक्षों को धारा 151 में चालान किया था।
आरोप है कि विपक्षी मनवढ किस्म का व्यक्ति है आए दिन झगड़ा गाली गलौज मारा पीटी करते रहते हैं और जान से मारने की धमकी देते रहते हैं । मजबूर होकर पीड़ित राम सुमेर ने पुलिस अधीक्षक से न्याय के लिए गुहार लगाई थी पुलिस अधीक्षक ने मुंडेरवा पुलिस को न्यायोचित समझौता कराने के लिए आदेश किया था। परन्तु आज तक मुंडेरवा पुलिस न्यायोचित समझौता नहीं कर सकी यही कारण है आज तक विपक्षी अंगद व उसकी पत्नी सोनम आए दिन गाली गलौज, झगड़ा, मारा पीटी विवाद करते रहते हैं व जान से मारने की धमकी देते रहते हैं। जिसके संबंध में पीड़ित राम सुमेर ने बीते 25 जून को थाना अध्यक्ष मुंडेरवा को पुनः प्रार्थना पत्र दिया था ताकि आगे कोई अप्रिय घटना ना हो जाए। आरोप है कि यदि उस प्रार्थना पत्र पर पुलिसिया कार्रवाई की गई होती तो बीते 26 जून को मारपीट नहीं हुआ होता। मारपीट के दौरान बीच बचाव करने गई गीता देवी पत्नी रामविलास को सोनम पत्नी अंगद, अंगद पुत्र राम केश, रामकेश पुत्र दयाराम गीता देवी के ऊपर टूट पड़े और उन्हें लाठी से मारा और धकेल दिया जिससे वह बुरी तरह से चोट खा गईं जिन्हें एंबुलेंस से ले जाकर जिला चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर इमरजेंसी में बीते 26 जून को भारती कराया गया। डॉक्टर के अनुसार गीता देवी के कमर की हड्डी में फ्रैक्चर है, गीता देवी के कमर में काफी चोट आने से व फैक्चर होने से उठने बैठने से मजबूर हो गई हैं। चोटहिल गीता देवी के पति रामविलास ने आरोप लगाया है कि 28 जून को तहरीर लेकर थाने गया था परंतु मुकदमा दर्ज नहीं किया गया और वापस कर दिया गया था। सूत्र यह भी बताते हैं कि विपक्षी अंगद मंडला आयुक्त के यहां प्राइवेट कार्य करता है जिसके संबंध में अपर मंडला आयुक्त पांडे जी से बहुत पहले चर्चा की गई थी तो पांडे जी ने मौखिक रूप से हटाने के लिए आदेशित किया था परंतु अभी तक हटाया नहीं गया।राम सुमेर ने बताया कि झगड़ा में विपक्षी अंगद की पत्नी सोनम चिल्ला चिल्ला कर कह रही थी कि मेरा पति तीनों जिले का मालिक है मेरे पति का कोई बाल बांका नहीं कर सकता है। ऐसे शब्दों का उच्चारण एक मंडल प्रशासन के अधिकारी का हवाला देकर धमकी देना उचित नहीं है। उक्त प्रकरण के संबंध में पीड़ित राम सुमेर ने प्रार्थना पत्र देकर मंडल आयुक्त से न्याय की गुहार लगाई है।अब देखना है कि मंडल प्रशासन इस पर क्या कार्रवाई करती है।रिज़वान खान की रिपोर्ट
AKP न्यूज़ 786
👉 अभी हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@akpnews786?si=foSuY7ZWMzTvpa5W
Post a Comment