Ads

खाद्य पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर, बड़े बन स्थिति एक प्रतिष्ठित मैरिज हॉल में प्रशिक्षण

 बस्ती-सरकार समूह की महिलाओं की बेरोजगारी दूर करने के लिए रोजगार के लिए हर यथासंभव प्रयासरत है। उसी के सापेक्ष राष्ट्रीय आजीविका मिशन की तरफ से चलाई जा रही समूह की महिलाओं का तीन दिवसीय आंतरिक सामुदायिक संदर्भ व्यक्ति का खाद्य पोषण स्वास्थ्य एवं स्वच्छता पर, बड़े बन स्थिति एक प्रतिष्ठित मैरिज हॉल में प्रशिक्षण के दूसरे दिन प्रशिक्षुओं को जिला प्रशिक्षण अधिकारी विजय प्रताप ने मार्गदर्शन दिया। प्रशिक्षण की जिला स्तरीय प्रशिक्षिका उषा शुक्ला ब्लॉक प्रशिक्षक सुशीला देवीने भी प्रशिक्षुओं के साथ अपना विचार व्यक्त किया। प्रशिक्षण स्थल पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी कार्यालय के मुकेश गुप्ता भी उपस्थित रहे।प्रशिक्षण में भाग ले रहीं तीन ब्लॉक बनकटी, रुधौली, परशुरामपुर की कुल 42 समूह की महिलाएं उपस्थिति रहीं।

रिज़वान खान की रिपोर्ट

AKP न्यूज़ 786

📢 ऐसे और अपडेट और ऑन-ग्राउंड रिपोर्ट के लिए — 🎥 हमारे YouTube चैनल "AKP NEWS 786" पर जाना और उसे सब्सक्राइब करना न भूलें।
👉 अभी हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@akpnews786?si=foSuY7ZWMzTvpa5W

No comments

Powered by Blogger.