Ads

पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व समस्त क्षेत्राधिकारीगण के साथ जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपराध गोष्ठी की गयी


पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती व समस्त क्षेत्राधिकारीगण के साथ जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत अपराध गोष्ठी की गयी



 पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री अभिनन्दन द्वारा पुलिस लाइन सभागार में अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री ओमप्रकाश सिंह व समस्त क्षेत्राधिकारीगण के साथ जनपद में शांति, सुदृढ़ कानून व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, एवं विवेचना निस्तारण की प्रक्रिया को और प्रभावी बनाने के उद्देश्य से अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस गोष्ठी में अपराध की रोकथाम, कानून व्यवस्था की स्थिति, माफिया और अपराधियों के खिलाफ प्रभावी कार्रवाई, महिला सुरक्षा, और लंबित विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण पर विस्तृत चर्चा की गई। पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आगामी त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शांति व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया गया, सभी क्षेत्राधिकारीगण को अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त, संवेदनशील स्थानों की निगरानी, हेतु निर्देशित किया गया। जनपद में अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए अभियान आधारित कार्रवाई पर जोर दिया गया। विशेष रूप से माफिया, संगठित अपराध, और साइबर अपराधों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए। महिलाओं के खिलाफ होने वाले अपराधों पर विशेष ध्यान देते हुए, जनता के बीच जागरूकता अभियान चलाने और महिला हेल्पलाइन नंबरों को प्रचारित करने हेतु निर्देशित किया गया। अपने अपने सर्किल में लंबित प्रकरणों और विवेचनाओं के त्वरित निस्तारण हेतु सभी क्षेत्राधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने थानों में लंबित विवेचनाओं की समीक्षा करें और गुणवत्तापूर्ण जांच के साथ समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करें। विशेष रूप से गंभीर अपराधों से संबंधित प्रकरणों को प्राथमिकता देने के लिए कहा गया। गोष्ठी में प्रभारी निरीक्षक साइबर थाना, पीआरओ पुलिस अधीक्षक एवं सभी सर्किल के संबंधित अधिकारी/ कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

परमानंद मिश्रा की रिपोर्ट 

AKP न्यूज 786

No comments

Powered by Blogger.