Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

दीपावली से पहले बड़ी कार्रवाई! 🚨 परसरामपुर पुलिस व स्वाट टीम ने पकड़ी 51 पेटी अवैध पटाखे, एक आरोपी गिरफ्तार

 *थाना परसरामपुर पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत चेकिंग के दौरान 51 पेटी भिन्न भिन्न प्रकार की अवैध विस्फोटक (पटाखा) बरामद कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया-*

 

दीपावली त्यौहार के दृष्टिगत अवैध विस्फोटक सामग्री के भंडारण एवं बिक्री के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत थाना परसरामपुर पुलिस व स्वाट टीम बस्ती द्वारा दिनांक 13.10.2025 को थाना परसरामपुर अंतर्गत जगदीशपुर से कुल 51 पेटी भिन्न-भिन्न प्रकार की अवैध विस्फोटक (पटाखा) बरामद कर थाना परसरामपुर पर मु0अ0सं0 309/2025 धारा 288 बी0एन0एस0 व 5/9B (1) (B) विस्फोटक अधिनियम 1884- पंजीकृत कर 1.लक्ष्मन पुत्र झिनकान निवासी मिश्रौली थाना परसरामपुर जनपद बस्ती को गिरफ्तार कर अन्य अग्रिम आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*गिरफ्तारी/ बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*

1. थानाध्यक्ष परसरामुपर भानु प्रताप सिंह जनपद बस्ती।

2. प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 संतोष कुमार जनपद बस्ती।

3. उ०नि० झारखण्डेय पाण्डेय परसरामपुर जनपद बस्ती।

4. हे0का0 पवन तिवारी, .हे0का0 रमेश चौहान, का० सुभेन्द्र तिवारी, का0 किशन सिंह व का० अभिलाष प्रताप सिंह स्वाट टीम जनपद बस्ती।

5. हे0का0 राघवेन्द्र विकास, हे0का0 विकास सिंह, का0 राहुल कन्नौजिया का० लवकुश सिंह परसरामपुर जनपद बस्ती।

 परमानंद मिश्रा की रिपोर्ट 

AKP न्यूज 786

Post a Comment

0 Comments