सुर्तीहट्टा दुर्गा पूजा पांडाल में अयोध्या राम मंदिर जैसी झांकी, दूर-दराज़ से उमड़ रहे श्रद्धालु
बस्ती जनपद में नवरात्रि के समापन के बाद दुर्गा पूजा पांडालों में अच्छी खासी भीड़ जमा होने लगी है यदि बात करें पुरानी बस्ती क्षेत्र की तो यहां सुर्तीहट्टा बाजार में वृहद पांडाल सजाए गए हैं जिसकी झांकी अयोध्या राम मंदिर के जैसी प्रतीत होती होती है जिसमें उद्घाटन के बाद से कई हजार की संख्या में पुरुष-महिलाएं एवं बच्चे पांडाल में दर्शन करते हैं पांडाल में प्रवेश करने के लिए टिकट (शुल्क)
खरीदें जाते हैं पांडाल भव्य बनाया गया है राम मंदिर के पांडाल में प्रवेश करते ही मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम के दर्शन होते हैं राम मंदिर में मुख्य रूप से गर्भगृह में रामलला की बाल स्वरूप की मूर्ति है राम दरबार स्थापित किया गया है, जिसमें माता सीता, भ्राता और हनुमान जी शामिल हैं। इसके अतिरिक्त, राम मंदिर परिसर में कई अन्य देवी-देवताओं और ऋषियों को समर्पित सप्त मंदिर भी बनाए गए हैं। जिससे दर्शकों को आनंददायक अनुभूति प्राप्त होती है पांडाल के मुखिया टोनी जी ने बताया कि राममंदिर की तरह इस नवरात्रि दुर्गा महोत्सव में पांडाल सजाया एवं निर्मित किया गया है जिसमें लोग दूर दराज से आ रहे है व्यवस्था को संभालने के लिए वालंटियर नियुक्त किया गया है सायं होते ही दर्शन करने वाले लोगों का आना शुरू होता है लम्बी कतारें लग रही है जो देर रात्रि तक रहती है पांडाल पूर्णिमा तक चलेगा।
रिजवान खान की रिपोर्ट
Post a Comment