थाना नगर पुलिस टीम द्वारा संवैधानिक पदों पर बैठे हुए व्यक्ति एवं सामाजिक/ धार्मिक सौहार्द्र खराब करने के आशय से महिला द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ/ अभद्र पोस्ट करने से संबंधित अभियुक्ता को किया गया गिरफ्तार
संवैधानिक पदों पर बैठे हुए व्यक्ति एवं सामाजिक/ धार्मिक सौहार्द्र खराब करने के आशय से महिला द्वारा सोशल मीडिया पर भड़काऊ/ अभद्र पोस्ट करने के सम्बन्ध में थाना नगर पर पंजीकृत मु0अ0स0 273/2025 धारा 353(1)B, 352 BNS व 67 IT Act बनाम अभियुक्ता 1- सरिता गौतम पुत्री छोटेलाल गौतम जोकि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर लगातार हिन्दू देवी-देवताओ के विरूद्ध अभद्र टिप्पणी करने, देश व प्रदेश मे सवैधानिक पदो पर आसीन व्यक्तियो के खिलाफ लगातार गाली-गलौज जैसे पोस्ट कराती रहती हैं जिससे क्षेत्र में धार्मिक तनाव व जातिय संघर्ष कि सम्भावना लगातार पैदा की जा रही थी जिससे क्षेत्र में कभी भी शान्ति व्यवस्था भंग हो सकती है एवं क्षेत्र के लोगो में इनके पोस्ट से उपजे तनाव से काफी असन्तोष व्याप्त है।
इनके द्वारा लगातार धार्मिक भावना को भड़काने व जातिय संघर्ष को बढ़ावा देने का कार्य किया जा रहा है, जिससे जनपद के विभिन्न थानो पर लगातार शिकायते कर रहे है, जिसमे कोतवाली पर इनके विरूद्ध दो अपराधिक अभियोग व थाना नगर पर एक अपराधिक अभियोग पंजीकृत है तथा जनपद के लाखो लोगो द्वारा इनके विरूद्ध लगातार विभिन्न थानो पर शिकायते की जा रही है।
इनके कृत्य से क्षेत्र की एकता व अखण्डता व शान्ति व्यवस्था भंग हो सकती है। कभी भी इनके द्वारा किये गये पोस्ट से कई समुदाय/ जातिया आपस में उत्तेजित होकर एक-दुसरे पर आमादा फौजदारी हो सकते है, जोकि जातिय व धार्मिक संघर्ष का रूप ले सकता है जो जनपद की शान्ति व्यवस्था के लिये चुनौती हो सकती है व आम जनमानस के लिये भी खतरा उत्तपन्न हो सकता है। जिनके विरुद्ध शांति एवं क़ानून व्यवस्था के दृष्टिगत अंतर्गत धारा-170, 126, 135 BNSS के तहत कार्यवाही कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्ता का विवरण:
- सरिता गौतम पुत्री छोटेलाल गौतम, उम्र करीब 22 वर्ष, निवासी ग्राम भेलवल थाना नगर जनपद बस्ती।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम:
- म0उ0नि0 संजू यादव — थाना नगर जनपद बस्ती
- महिला आरक्षी चंदन कुमार — थाना नगर जनपद बस्ती
परमानंद मिश्रा की रिपोर्ट
AKP न्यूज 786

0 Comments