Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

महिलाओं में जागरूकता फैलाने को लालगंज पुलिस की अनोखी पहल — बहू-बेटी सम्मेलन संपन्न


बस्ती: थाना लालगंज क्षेत्र में बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन — महिलाओं को मिशन शक्ति 5.0 के तहत किया गया जागरूक

महिलाओं में जागरूकता फैलाने को लालगंज पुलिस की अनोखी पहल — बहू-बेटी सम्मेलन संपन्न

बस्ती: थाना लालगंज क्षेत्र के ग्राम देवमी कटौधा, नेवारी में ADG जोन गोरखपुर के निर्देश के क्रम में, DIG के मार्गदर्शन में एवं पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार थाना मय टीम उ0नि0 इन्द्रेश यादव, म0का0 बंदना पासवानपीआरडी सीमा द्वारा बहू-बेटी सम्मेलन का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम में स्थानीय आशा बहुएं, समूह सखी, महिला चौकीदार पूरी टीम के साथ उपस्थित रहीं। कार्यक्रम के अंतर्गत उनके घर जाकर एवं गांव में घूमकर उनसे संपर्क कर उनको जागरूक किया गया तथा उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई। तत्पश्चात उनको एक स्थान पर एकत्र कर सरकार द्वारा चलाई गई समस्त योजनाओं के बारे में बताया गया।

महिलाओं (बहुओं) को एकत्रित कर चौपाल लगाकर बालिकाओं / महिलाओं को मिशन शक्ति 5.0 के तहत सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे—

  • मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
  • रानी लक्ष्मीबाई बाल एवं महिला सम्मान कोष
  • नारी शक्ति वंदन अधिनियम
  • मातृ शक्ति को सम्बल
  • निराश्रित महिला पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना
आदि अन्य योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।

साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी भी दी गई, जैसे—

  • वूमेन पॉवर लाइन — 1090
  • पुलिस आपातकालीन सेवा — 112
  • एम्बुलेंस सेवा — 108
  • चाइल्ड लाइन — 1098
  • स्वास्थ्य सेवा — 102
  • महिला हेल्पलाइन — 181
  • मुख्यमंत्री हेल्पलाइन — 1076
  • राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन — 1930
  • साइबर क्राइम पोर्टल — www.cybercrime.gov.in

कार्यक्रम के दौरान गुड टच, बैड टच, घरेलू हिंसा, और साइबर अपराधों के विषय में भी सार्थक चर्चा की गई। साथ ही शासन द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए पम्पलेट प्रदान कर महिलाओं को जागरूक किया गया।

इस कार्यक्रम से बहू-बेटियों में अत्याधिक उत्साह का माहौल रहा। उन्होंने बढ़-चढ़कर इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया और बताया कि इस आयोजन से उनमें नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार हुआ है।

रिजवान खान की रिपोर्ट
AKP न्यूज 786

Post a Comment

0 Comments