जेल में माँ के साथ रह रहीं मासूम बच्चियों से मिले CWC चेयरपर्सन प्रेरक मिश्रा, दिए आवश्यक निर्देश
बस्ती: गुरुवार को बाल कल्याण समिति (CWC) के चेयरपर्सन प्रेरक मिश्रा तीन सदस्यीय टीम के साथ जिला कारागार बस्ती पहुँचे, जहाँ उन्होंने जेल में बंद दो महिला बंदियों के साथ रह रही लगभग दो वर्षीय और ढाई वर्षीय बच्चियों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने शिशुओं की स्थिति जानी और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एक शिशु के अस्वस्थ होने की जानकारी मिलने पर CWC चेयरपर्सन ने जेल में तैनात चिकित्सक से बातचीत कर बच्ची के स्वास्थ्य को लेकर ज़रूरी निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट कहा कि बच्ची के इलाज और देखभाल में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
उच्च न्यायालय के आदेश पर बनाई जा रही योजना
ज्ञात हो कि उच्च न्यायालय के आदेश पर ऐसे बच्चों के लिए विशेष चाइल्ड केयर प्लान तैयार किया जा रहा है जो अपने माता या पिता के साथ जेल में रह रहे हैं। इन मासूमों का कोई अपराध नहीं है, लेकिन माता-पिता की सजा के कारण उन्हें कारागार परिसर में रहना पड़ता है। राज्य सरकार और उच्च न्यायालय की मंशा के अनुरूप ऐसे बच्चों की भलाई के लिए समय-समय पर निरीक्षण किया जा रहा है।
इसी क्रम में बस्ती कारागार में गोरखपुर और बस्ती जनपद की दो महिला बंदियों के साथ उनकी बच्चियाँ रह रही हैं। इस जानकारी के बाद CWC टीम जिसमें अजय श्रीवास्तव, डॉ. संतोष श्रीवास्तव और मंजू त्रिपाठी शामिल थे, ने कारागार का दौरा किया।
“बच्ची का सर्वोत्तम हित ही सर्वोपरि” — प्रेरक मिश्रा
CWC चेयरपर्सन प्रेरक मिश्रा ने कहा कि एक बच्ची की माँ ने बताया कि बच्ची को बुखार है, जिसे लेकर चिकित्सा टीम ने दवा दी है। माँ ने बच्ची को अपने साथ ही रखने की इच्छा जताई है, ऐसे में जेल प्रशासन को निर्देश दिए गए कि बच्ची की देखभाल और सुरक्षा सुनिश्चित की जाए।
उन्होंने कहा कि बाल कल्याण समिति के लिए बच्ची का सर्वोत्तम हित ही सर्वोपरि है, इसलिए समय-समय पर जेल पहुंचकर ऐसे शिशुओं का हालचाल लिया जा रहा है ताकि उनका उचित संरक्षण हो सके।
रिपोर्ट: रिज़वान खान
AKP News 786
अगर आप चाहते हैं कि हर मासूम को मिले सुरक्षित और स्नेहभरा बचपन, तो इस रिपोर्ट को Share करें और AKP News 786 के साथ जुड़े रहें।

0 Comments