बस्ती, हर्रैया-कप्तानगंज भदावल मार्ग पर चला अनोखा अभियान 🌹
हर्रैया, कप्तानगंज व भदावल के प्रमुख चौराहों पर लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक किया गया।
इस दौरान पुलिस टीम ने बिना चालान किए वाहन चालकों को गुलाब का फूल व माला पहनाकर हेलमेट लगाने और सीट बेल्ट का प्रयोग करने का संदेश दिया।
इस अनोखी पहल का मकसद था —
"सुरक्षा पहले, चालान बाद में",
ताकि लोग स्वेच्छा से नियमों का पालन करें और सड़क दुर्घटनाओं से बचें।
रिजवान खान की रिपोर्ट
AKP न्यूज 786
Wath Latest News



0 Comments