Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

थाना पुरानी बस्ती पुलिस द्वारा दो नाबालिक अपहृता/गुमसुदा को सकुशल किया गया बरामद

 थाना पुरानी बस्ती पुलिस को तहरीर प्राप्त हुई कि वादी की पत्नी द्वारा दोनों पुत्री को घर का काम नही करने पर डाट फटकार दिया गया जिससे मेरी दोनो लडकिया नराज होकर घर से समय करीब 7.00 बजे शाम को कही चली गई जिसपर थाना पुरानी बस्ती पर मु0अ0स0 189/25 धारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही करते हुए दोनो बच्चियों को सकुशल बरामद कर बयान 180 BNSS कराने के उपरांत समक्ष मा0 न्यायालय CWC बस्ती प्रस्तुत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है ।

*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*

01. थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती महेश सिंह जनपद बस्ती। 

02. उ0नि0 सुरेश कुमार थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती। 

03. हे0का0 भालचन्द्र यादव, म0का0 रीमा पासवान थाना पुरानी बस्ती जनपद बस्ती।

 परमानंद मिश्रा की रिपोर्ट 

  AKP न्यूज 786

Post a Comment

0 Comments