Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बंदर पकड़वाने की जिम्मेदारी पंचायतों की: प्रभागीय वनाधिकारी "महुली कस्बे में एक पखवाड़े से काले बंदर का है आतंक" "प्रशासन की लापरवाही को लेकर हर रोज़ हो रही हैं घटनाएं " महुली, संत कबीर नगर

आई0जी0आर0एस0सं0-40018625001010 के निस्तारण में प्रभागीय वनाधिकारी ने अपने निस्तारण रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि ग्रामीण क्षेत्रों में बंदर पकड़वाने की जिम्मेदारी पंचायतों की है। तथा शहरी क्षेत्रों में नगर पालिका को इसका दायित्व सौंपा गया है


        मालूम हो कि महुली थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मड़हा राजा निवासी अरशद खान ने आई0जी0आर0एस0सं0-40018625001010 के जरिए बंदर के आतंक को लेकर आनलाइन शिकायत दर्ज कराते हुए बंदर पकड़वाने का जनहित में आग्रह किया था। लेकिन वन विभाग की ओर से शिकायत का निस्तारण करते हुए शासनादेश संख्या -24 वि०सं० बन (जी०)/2023 दिनांक 09 जनवरी 2023 जिसमें स्पष्ट उल्लेख है कि 'बन्दर पकड़ने का दायित्व शहरी क्षेत्र में नगर पालिका तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायतों की है , तथा बंदर पकड़ने वाले  शिकारी (टीम) का मोबाइल नम्बर 9838947232 तथा 7705868360 उपलब्ध कराते हुए पल्ला झाड़ लिया गया है। महुली क्षेत्र में काले बंदर के आतंक से लोग अपने घरों से निकलना नहीं चाह रहे हैं।  बीते एक पखवाड़े से लगातार बंदर ग्रामीणों और स्कूल जाने वाले विद्यार्थियों के अलावा राहगीरों पर हमला बोलकर घायल कर दे रहा है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस विभाग के लोगों को दी तो, उनके द्वारा बंदर न पकड़ने की जिम्मेदारी  की बात कह कर अपना हाथ खड़ा कर लिया गया। इसी तरह प्रभागीय वनाधिकारी भी शासनादेश का हवाला देते हुए बंदर पकड़वाने में आना-कानी कर रहे हैं । इसको लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश व्याप्त है। जिला वन अधिकारी के अनुसार बंदर पकड़ने की जिम्मेदारी ग्राम प्रधानों की है। प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों का इस प्रकार से लापरवाही बरतना आम जनता के साथ खिलवाड़ किया जाना है। काला बंदर बीते सोमवार व मंगलवार को महुली कस्बा के कई लोगों को घायल कर दिया। ब्राह्मण टोला के बाल्टी बाबा उम्र 70 वर्ष को भी काले बंदर ने काटकर घायल कर दिया है। समय रहते प्रशासन बंदर पकड़वाने के लिए कोई ठोस कदम अगर नहीं उठाता तो कभी कोई बड़ी अप्रिय घटनाएं घटित हो सकती हैं।
मोहम्मद यासीन की रिपोर्ट।
AKP न्यूज़ 786

Post a Comment

0 Comments