दबंगों ने जर्जर हो चुके पुश्तैनी मकान निर्माण को रोका पीड़िता ने एसपी से लगाया न्याय की गुहार।
बस्ती। पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र की लोहरौली निवासिनी पिंकी पुत्री स्वर्गीय मंहगीलाल ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर अपने जान माल की रक्षा और जर्जर मकान के निर्माण को जबरिया रोकने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग किया है।
पत्र में पिंकी ने कहा है कि उनका पुश्तैनी मकान पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के लोहरौली में स्थित है ।
वह जर्जर मकान की मरम्मत करा रही थी कि गत 5 जून की सुबह लगभग 9 बजे विपक्षी गुडिया देवी, लाल बिहारी निवासी लोहरौली उनके मकान में अज्ञात लोगों के साथ जबरिया घुस आये और मकान व दीवाल को तोड़ने लगे। विरोध करने पर गालियां और जान से मार देने की धमकी दिया। इससे पिंकी डरी हुई है। विपक्षियों ने 7 जून को भी डराया धमकाया और काम बंद कराकर मजदूरों को भगा दिया। पुरानी बस्ती पुलिस ने भी कोई मदद नहीं किया। पिंकी ने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कराकर पुश्तैनी जर्जर मकान का निर्माण कराये देने की मांग किया है।
रिज़वान खान की रिपोर्ट
AKP न्यूज़ 786
📢 ऐसे और अपडेट और ऑन-ग्राउंड रिपोर्ट के लिए — 🎥 हमारे YouTube चैनल "AKP NEWS 786" पर जाना और उसे सब्सक्राइब करना न भूलें।
👉 अभी हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@akpnews786?si=foSuY7ZWMzTvpa5W
👉 अभी हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@akpnews786?si=foSuY7ZWMzTvpa5W
Post a Comment