Ads

DIG द्वारा औचक निरीक्षण किया गया ।

 बस्ती- पुलिस उप महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र, बस्ती श्री संजीव त्यागी द्वारा जनपद बस्ती में प्रस्तावित आरक्षीगण की जेटीसी व आरटीसी ट्रेनिंग के दृष्टिगत पुलिस लाइन के  जेटीसी/आरटीसी बैरको,जी-5,जी- 8 बिल्डिंगआदि का भ्रमण कर औचक निरीक्षण किया गया ।

आरक्षीगण की जेटीसी व आरटीसी ट्रेनिंग के दृष्टिगत आवास,शौचालय,स्नानागार,पानी,बिजली,पंखे/कूलर आदि सभी मूलभूत सुविधाओ के सम्बन्ध में समीक्षा कर कमियो को समय से पूर्ण करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया |     

 

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी रुधौली/पुलिसलाइन श्रीमती स्वर्णिमा सिंह,प्रभारी प्रतिसार निरीक्षक श्री अखिलेश सिंह  व पुलिस लाइन के अन्य अधि0/कर्म0गण उपस्थित रहे ।

रिज़वान खान की रिपोर्ट

AKP न्यूज़ 786

📢 ऐसे और अपडेट और ऑन-ग्राउंड रिपोर्ट के लिए — 🎥 हमारे YouTube चैनल "AKP NEWS 786" पर जाना और उसे सब्सक्राइब करना न भूलें।
👉 अभी हमसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें 👇👇👇👇👇
https://youtube.com/@akpnews786?si=foSuY7ZWMzTvpa5W

No comments

Powered by Blogger.