Ads

बस्ती क्रिसेंट मॉल में अवैध पार्किंग शुल्क वसूली, शिकायत पहुंची मुख्यमंत्री तक

 समन्वित शिकायत निवारण प्रणाली  I G R S मुख्यमंत्री कार्यालय, उत्तर प्रदेश शासन कंपलेन संदर्भ संख्या 40018525028215 कंपलेन मोबाइल नंबर 9451437422 द्वारा जयपुरवा थाना कोतवाली  बस्ती निवासी एजाज़ आलम खान डिप्टी एडिटर ने शिकायत दर्ज कराया  है। 

जिसमें बताया गया है कि क्रिसेंट मॉल बस्ती थाना कोतवाली जनपद बस्ती में अवैध वा  गैरकानूनी तौर से धन वसूली की जा रही है। भूतल में पार्किंग के लिए जगह बनाया गया है। शुरू में तो पार्किंग निःशुल्क था लेकिन जब से मॉल में SANMAX CINEMAS खुल गया है तब से पार्किंग शुल्क लेने लगे है। 

 मॉल में अगर कोई बाइक से जरूरत का सामान 10 रुपया का भी लेने जा रहा है तो 20 रुपया बाइक का शुल्क देना पड़ेगा तभी वाहन को पार्किंग भूतल में जाने दिया जाएगा और अगर मॉल के बाहर बाइक खड़ी किया जाए तो उक्त मॉल के गार्ड बाइक खड़ा नहीं करने देते आए दिन गार्ड और आमजन में झड़प देखने को मिलता है लेकिन फिर भी तमाम लोग अपनी  बाइक उक्त मॉल के सामने खड़ी करने के लिए विवश रहते है और चोरी का भी डर बना रहता है। 

उक्त मॉल द्वारा पार्किंग शुल्क लेने के कारण मॉल के सामने आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है और बाइक चोरी की घटना भी सामने आई  है। 

Basti


क्रिसेंट मॉल बस्ती हो या कोई भी मॉल/शॉपिंगमॉल हो तो पार्किंग का व्यवस्था मॉल के प्रबंध तंत्र का मुख्य जिम्मेदारियों में से है और पार्किंग का शुल्क लेना पूरी तरह से अवैध वा गैर कानूनी है। 

शिकायती पत्र में मांग किया गया है  कि सामाजिक सुरक्षा की दृष्टि से जनहित में है  क्रिसेंट मॉल बस्ती थाना कोतवाली जनपद बस्ती में अवैध पार्किंग शुल्क को रोकने का और भूतल में बने पार्किंग में निःशुल्क पार्किंग की सुविधा सभी को पूर्व के भांति उपलब्ध कराने की माँग किया गया है।

 ब्यूरो रिपोर्ट 

AKP  न्यूज 786

No comments

Powered by Blogger.