AKP NEWS 786 गोरखपुर में रोजगार महाकुंभ 2025: 10,655 पदों पर विदेश नौकरी का सुनहरा मौका। - AKP NEWS 786

Ads

गोरखपुर में रोजगार महाकुंभ 2025: 10,655 पदों पर विदेश नौकरी का सुनहरा मौका।

 बस्ती- प्रदेश के युवाओं को विदेश में रोजगार के अवसर दिलाने के उद्देश्य से श्रम व सेवायोजन विभाग की ओर से रोजगार महाकुंभ 2025 का आयोजन किया जा रहा है। यह दो दिवसीय आयोजन  14 एवं 15 अक्टूबर को गोरखपुर स्थित मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में होगा। इसमें संयुक्त अरब अमीरात (यू.ए.ई) और ओमान की कंपनियों में चयन के अवसर मिलेंगे। भर्ती कुल 10,655 पदों पर की जाएगी। इनमें कंस्ट्रक्शन वर्कर,सुपरवाइजर रिगिंग, मोबाइल. पंप आपरेटर, ट्रांजिट मिक्सर ड्राइवर, फोरमैन सिविल, हैवी ट्रक ड्राइवर, बस चालक, शटरिंग कारपेंटर और कंस्ट्रक्शन हेल्पर जैसे पद शामिल हैं।

 चयनित उम्मीदवारों को 24 हजार से 01 लाख 20 हजार 769 रुपये तक मासिक वेतन मिलेगा। इच्छुक  कुशल व अकुशल वर्ग सभी के अभ्यर्थी जिनके पास वैध पासपोर्ट होना आवश्यक है वे रोजगार संगम पोर्टल  rojgaarsangam.up.gov.in पर अपना जाबसीकर के रूप में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपने लॉगिन आईडी पासवर्ड से उक्त विदेशो में नौकरी करने हेतु अपने  हुनर और कौशल के हिसाब से के  इस रोजगार महाकुंभ मे प्रतिभाग करने हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं | इच्छुक अभ्यर्थीगण दोनों तिथियाे में अपने सुविधानुसार अपनी समस्त शैक्षिक योग्यता, आधार कार्ड, पासपोर्ट, फोटो आदि के साथ शामिल हो सकते हैं| किसी भी प्रकार की समस्या के लिए अभ्यर्थीगण  क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय कटरा मूडघाट रोड बस्ती में संपर्क कर सकते हैं|

रिजवान खान की रिपोर्ट 

AKP न्यूज 786

No comments

Powered by Blogger.