क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा थाना पुरानी बस्ती परिसर में पटाखा व्यापारियों के साथ गोष्ठी की गयी तथा दुकानों की सघन चेकिंग की गयी।
दिनांक 10.10.2025 को क्षेत्राधिकारी सदर श्री सत्येन्द्र भूषण तिवारी द्वारा थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती मय पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र अन्तर्गत समस्त पटाखा व्यापारियों के साथ एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान क्षेत्र में स्थित पटाखा दुकानों की गहन चेकिंग की गई।
व्यापारियों को निर्देश दिया गया कि वे अपने लाइसेंस की शर्तों का पूर्ण पालन करें तथा सुरक्षा मानकों को सुनिश्चित करने के बाद ही दुकानें स्थापित करें और पटाखों का विक्रय करें। पुलिस ने व्यापारियों को यह भी हिदायत दी कि किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
रिजवान खान की रिपोर्ट
Post a Comment