Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

AKP NEWS 786 में नई शुरुआत — सूफी एजाज़ आलम ख़ान क़ादरी बने संपादक, मिला सम्मान और भरोसा


AKP NEWS 786 में नई ऊँचाई — सूफी

 एजाज़ आलम ख़ान क़ादरी बने संपादक

AKP NEWS 786 नया संपादक, सूफी एजाज़ आलम ख़ान क़ादरी, जावेद आलम ख़ान, मीडिया अपडेट, ब्रेकिंग न्यूज

AKP NEWS 786 के प्रधान संपादक एवं संस्थापक जावेद आलम ख़ान ने चैनल के उत्कृष्ट कार्य और निरंतर प्रगति को देखते हुए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

उन्होंने डिप्टी एडिटर सूफी एजाज़ आलम ख़ान क़ादरी को उनकी निष्ठा, ईमानदारी और पत्रकारिता में बेबाक अंदाज़ के लिए संपादक का पद सौंपा है।

इस ख़ास मौके पर जावेद आलम ख़ान ने सूफी साहब को ट्रॉफी भेंट कर सम्मानित किया और बधाई देकर कहा —

“सूफी एजाज़ आलम ख़ान क़ादरी सिर्फ़ एक संपादक नहीं, बल्कि सच्चाई की आवाज़ हैं। खबरों को निष्पक्षता और हिम्मत से प्रस्तुत करना उनकी पहचान है।”

31 अक्टूबर 2025 से वे संपादक के रूप में अपनी नई जिम्मेदारी संभालेंगे।

प्रधान संपादक ने आगे कहा —

“सूफी साहब का योगदान न सिर्फ़ पत्रकारिता के क्षेत्र में, बल्कि शिक्षा और आध्यात्मिक जीवन में भी अत्यंत प्रेरणादायक है। उनके मार्गदर्शन से AKP NEWS 786 नई बुलंदियों को छूएगा।”

टीम AKP NEWS 786 से परमानंद मिश्रा, रिजवान खान, प्रशांत कुमार, प्रवीण कुमार, इमरान खान, मुश्ताक खान, अखिलेश पाल, सेराज अहमद, बालमुकुंद शुक्ला, विजय शुक्ला, परवेज अहमद और तमाम पत्रकार बंधु व शुभचिंतकों की ओर से सूफी एजाज़ आलम ख़ान क़ादरी को नई जिम्मेदारी की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी गई।

ब्यूरो रिपोर्ट
AKP NEWS 786



अगर आप भी AKP NEWS 786 की सच्ची और निष्पक्ष पत्रकारिता को सलाम करते हैं, तो इस खबर को Like, Share करें और Comment में अपनी शुभकामनाएं ज़रूर दें।

Post a Comment

0 Comments