थाना सोनहा पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर दिनांक 21.10.25 को पंजीकृत मु0अ0सं0 250/25 धारा 80, 85 BNS व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त मजहर अली पुत्र हौसिलदार निवासी ग्राम बड़ोगी थाना सोनहा जनपद बस्ती उम्र 26 वर्ष, को नरखोरिया नहर पुल के पास से समय 11.45 बजे गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त उपरोक्त का बाद कराने डाक्टरी परीक्षण आवश्यक विधिक कार्यवाही किया गया।
*गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण-*
1. मजहर अली पुत्र हौसिलदार निवासी ग्राम बड़ोगी थाना सोनहा जनपद बस्ती उम्र 26 वर्ष
*गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम विवरण-*
1. प्र0नि0 सोनहा चन्दन कुमार, जनपद बस्ती।
2. प्रभारी चौकी असनहरा उ0नि0 शशांक कुमार सिंह, थाना सोनहा, जनपद बस्ती।
3. हे0का0 दिनेश चन्द यादव, हे0का0 आनन्द प्रताप चौरसिया, थाना सोनहा, जनपद बस्ती।
परमानंद मिश्रा की रिपोर्ट
AKP न्यूज 786

0 Comments