AKP NEWS 786 जीएसटी रिफॉर्म ऐतिहासिक कदम : पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल - AKP NEWS 786

Ads

जीएसटी रिफॉर्म ऐतिहासिक कदम : पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल

रूधौली में ‘जीएसटी मिला उपहार’ कार्यक्रम आयोजित — व्यापारियों और आमजन को मिलेगा लाभ

जीएसटी रिफॉर्म ऐतिहासिक कदम : पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल

बस्ती: बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल के संयोजन में सल्टौआ गोपालपुर विकास खण्ड के सभागार में ‘घटी जीएसटी मिला उपहार’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य अशोक सिंह ने कहा कि जीएसटी की घटी दरें भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम हैं। उन्होंने बताया कि दरें कम होने से न केवल व्यापारियों को, बल्कि आमजन को भी सीधा फायदा मिलेगा।

जीएसटी सुधार से आत्मनिर्भर भारत की ओर

मुख्य अतिथि ने कहा कि जीएसटी की दरें कम होने और प्रक्रियाओं के आसान बनने से लघु एवं कुटीर उद्योगों को बड़ी राहत मिलेगी। इससे उत्पादन में वृद्धि और रोजगार सृजन के नए अवसर बनेंगे।

पूर्व विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि जीएसटी रिफॉर्म देश के 140 करोड़ नागरिकों के लिए राहत भरा कदम है। यह भारत की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने वाला ऐतिहासिक फैसला है। उन्होंने कहा कि दरें कम होने से बाजार में मांग और खपत बढ़ेगी, जिससे अर्थव्यवस्था को गति मिलेगी और आम जनता को प्रत्यक्ष लाभ पहुँचेगा।

स्थानीय स्तर पर लाभ पहुंचाने की अपील

पूर्व विधायक ने कहा कि सरकार की यह पहल तभी सफल होगी जब जमीनी स्तर पर जनता तक इसका लाभ पहुँचाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएं। उन्होंने प्रधानमंत्री की पहल को सराहनीय और दूरदर्शी बताया।

व्यापारियों में उत्साह, जनजागरूकता अभियान

कार्यक्रम के बाद सल्टौआ कस्बे में भ्रमण कर व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों को जीएसटी दरों में कमी से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता, व्यापारी और नागरिक शामिल हुए।

इस अवसर पर दुष्यंत विक्रम सिंह, मनोज सिंह, राजू पाण्डेय, राम नेवास गिरी, राजकुमार चौरसिया, राकेश उपाध्याय, अतुल यादव, विकास शर्मा, मोनू पाठक समेत अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: रिजवान खान | AKP NEWS 786


📢 कार्यक्रम का उद्देश्य:

जीएसटी दरों में कमी से व्यापारी वर्ग को राहत मिलना, उद्योगों को प्रोत्साहन देना और देश को आत्मनिर्भर भारत की दिशा में आगे बढ़ाना।

🌱 जनजागरूकता संदेश:

सरकारी योजनाओं और कर सुधारों की सटीक जानकारी जनता तक पहुँचाना हर नागरिक का अधिकार है। ऐसे कार्यक्रम समाज में आर्थिक जागरूकता फैलाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

👉 वीडियो रिपोर्ट देखें, शेयर करें और AKP NEWS 786 को सब्सक्राइब करें — ताकि ऐसी उपयोगी खबरें हर नागरिक तक पहुँचें।


  • जीएसटी मिला उपहार कार्यक्रम बस्ती
  • रूधौली भाजपा कार्यक्रम
  • संजय प्रताप जायसवाल जीएसटी सुधार
  • अशोक सिंह भाजपा नेता
  • आत्मनिर्भर भारत अभियान
  • AKP News 786 बस्ती


#GSTMilaUphar #BastiNews #BJPLeader #AtmanirbharBharat #TaxReformIndia #BusinessRelief #AKPNews786 #RudhauliNews #UPPolitics #EconomicReform

No comments

Powered by Blogger.