Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

बेइली में विकास की नई पहचान — सांसद राम प्रसाद चौधरी ने किया मिनी सचिवालय और अंबेडकर पार्क का उद्घाटन

 बस्ती महादेवा विधानसभा क्षेत्र के विकासखंड बहादुरपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत बेइली में मंगलवार को विकास की नई सौगात मिली। बस्ती सांसद राम प्रसाद चौधरी ने यहां मिनी सचिवालय एवं डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क का भव्य उद्घाटन किया। इस अवसर पर महादेवा विधायक दूधराम उपस्थित रहे।


कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। सांसद राम प्रसाद चौधरी ने कहा कि ग्राम सचिवालय के निर्माण से गांव के लोगों को अब पंचायत से संबंधित सभी सरकारी कार्यों के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि यह सचिवालय ग्रामीणों को योजनाओं का लाभ दिलाने और पंचायत को तकनीकी रूप से सशक्त बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

विधायक दूधराम ने कहा कि अंबेडकर पार्क का निर्माण समाज के हर वर्ग के लिए प्रेरणास्रोत बनेगा। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के विचार आज भी देश को समानता और शिक्षा की दिशा में आगे बढ़ने का मार्ग दिखा रहे हैं।

इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि, ग्राम प्रधान, बीडीओ बहादुरपुर सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। उद्घाटन के बाद ग्रामीणों ने अतिथियों का स्वागत फूलमालाओं से किया और मिठाई बांटकर खुशी जताई।

 रिजवान खान की रिपोर्ट 

AKP न्यूज 786

Post a Comment

0 Comments