परमानन्द मिश्रा को मिली बड़ी ज़िम्मेदारी — बने बस्ती मंडल प्रभारी, शुभकामनाओं का लगा ताँता
5 नवम्बर 2025, बस्ती: बस्ती जनपद के सम्मानित समाजसेवी परमानन्द मिश्रा को AKP न्यूज़ 786 में बस्ती मण्डल प्रभारी की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी सौंपी गई है। यह दायित्व संस्थान के संपादक सूफ़ी एजाज़ आलम खान क़ादरी द्वारा प्रदान किया गया।
संपादक सूफ़ी एजाज़ आलम खान क़ादरी का बयान
इस अवसर पर सूफ़ी साहब ने कहा कि, “मुझे पूर्ण विश्वास है कि परमानन्द मिश्रा जी अपनी कार्यकुशलता और निष्ठा से अपने दायित्व का निर्वहन बखूबी करेंगे और संस्थान के मूल्यों को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाएँगे।”
प्रधान संपादक जावेद आलम खान की शुभकामनाएँ
प्रधान संपादक जावेद आलम खान ने भी इस निर्णय का स्वागत करते हुए परमानन्द मिश्रा को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा कि, “मिश्रा जी का अनुभव और समर्पण निश्चित रूप से AKP न्यूज़ 786 की टीम को और सशक्त बनाएगा।”
पत्रकार बंधुओं और शुभचिंतकों ने दी बधाई
परमानन्द मिश्रा को नई ज़िम्मेदारी मिलने पर रिज़वान खान, मोहम्मद असलम खान, प्रवीण कुमार, इमरान खान, मुस्ताक खान, अखिलेश पाल, बाल मुकुंद शुक्ला, विजय शुक्ला और सेराज अहमद सहित अनेक पत्रकार बंधुओं और शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई और उज्ज्वल भविष्य की कामनाएँ दीं।
ब्यूरो रिपोर्ट: AKP न्यूज़ 786
- परमानन्द मिश्रा बस्ती मंडल प्रभारी
- AKP न्यूज़ 786 नई जिम्मेदारी
- बस्ती की ताज़ा खबरें
- परमानन्द मिश्रा को मिली नई भूमिका
- AKP News 786 बस्ती मंडल
👉 AKP News 786 के साथ जुड़ें और बस्ती से जुड़ी हर ताज़ा खबर सबसे पहले पाएं! 🔔 Follow करें, Comment करें और अपने विचार साझा करें।


0 Comments